मंगलवार, 28 अगस्त 2012

"मन को हटाना चाहते हैं कांग्रेसी"

"मन को हटाना चाहते हैं कांग्रेसी"
नई दिल्ली। कोयला घोटाले में विपक्ष के सीधे निशाने आए प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को कुछ कांग्रेसी भी हटाना चाहते हैं। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उनकी तरफदारी करती हैं। समाजवादी पार्टी के नेता मोहन सिंह के इस बयान ने एक बार फिर डॉ. सिंह के पीएम बने रहने पर सवाल उठा दिया हैं।

संसद के दोनों सत्रों की कार्रवाई स्थगित होने के बाद मंगलवार को सपा नेता मोहन सिंह ने कहा कि, मुझे शंका है कि कांग्रेस की अन्दरूनी राजनीति मनमोहन सिंह को हटाना कर किसी ओर को हटाकर किसी ओर को पीएम बनाना चाहती है। लेकिन सोनिया इसके पक्ष में नहीं है। सोनिया गांधी नेता है संगठन नहीं। सपा नेता के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर डॉ. मनमोहन सिंह को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

कांग्रस ने बयान को खारिज किया

कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने मोहन सिंह के बयान को नकारते हुए पीएम पद को लेकर सभी अटकलों को खारिज कर दिया। प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही अपने घोषणा पत्र में स्पष्ट कर दिया था कि पीएम पद के उम्मीदवार डॉ. मनमोहन सिंह ही अगले चुनावों तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें