मंगलवार, 28 अगस्त 2012

25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन


25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन



रामदेवरा  बाबा रामदेव के रूणिचा धाम में आयोजित प्रथम भादवा रामदेवरा मेला हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। बाबा की अवतरण तिथि भादवा सुदी द्वितीया 19 अगस्त से भादवा शुक्ला एकादशी - 27 अगस्त सोमवार तक आयोजित मेले में इस बार 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि इस मेले में ग्राम पंचायत रामदेवरा को 62 लाख 49 हजार 982 रुपए की आय अर्जित हुई है।उपखंड अधिकारी पोकरण एवं मेलाधिकार रामदेवरा मेला अशोक चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन एवं मेला प्रशासन द्वारा मेलार्थियों की सुरक्षा, शांति व्यवस्था एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए रामदेवरा मेला अवधि में प्रशासनिक व्यवस्थाएं जुटाई गई है। मेला व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग विभागों द्वारा इस वर्ष मेले से पूर्व पदयात्रियों तथा मेलार्थियों की भारी संख्या में आवक को दृष्टिगत रखते हुए औपचारिक मेला प्रारंभ होने से पूर्व ही आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाई गई।देश के कोने कोने से लाखों पदयात्रियों के पहुंचने का अनुमान है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामदेवरा मेला में सावण शुक्ला बीज से ही पदयात्रियों के जत्थे रामदेवरा पहुंचने प्रारंभ हो गए थे। मेलाधिकार अशोक चौधरी के नेतृत्व में मेले के सफल आयोजन में जिला प्रशासन, मेला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, उप अधीक्षक पुलिस विपिन शर्मा, मेला व्यवस्थाओं के लिए मेलावधि के लिए नियुक्त आर.ए.एस. ओमप्रकाश विश्नोई ,नरेश बुनकर सहायक मेलाधिकारी त्रिलोकचंद, सहायक अभियंता पंचायत समिति सांकड़ा धन्ना राम विश्नोई, चिकित्सा अधिकारियों के साथ ग्रामपंचायत रामदेवरा, रामदेवरा के सरपंच भोमाराम, ग्रामसेवक ताराराम, जिला एवं उपखण्ड मुख्यालय से आए विभिन्न विभागों तथा ग्रामपंचायत रामदेवरा के पदाधिकारियों/कार्मिकों और स्काउट के बालचरों, सूचना केन्द्र प्रभारियों का विशेष योगदान रहा। मेले में इस बार कानून एवं शांति व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढंग से संपादित करने में पुलिस प्रशासन एवं आर.ए.सी विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों ने अपनी अहम् भूमिका अदा की। मेलाधिकारी चौधरी ने इन समस्त अधिकारी/कर्मचारी से आग्रह किया कि वे आगामी 16 सितम्बर से 26 सितम्बर तक आयोजित होने वाले अगले द्वितीय भादवा मेले में भी इसी तरह से अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करें।

ग्राम पंचायत रामदेवरा को 62 लाख 49 हजार 982 रुपए की आय

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें