मंगलवार, 28 अगस्त 2012

सोनिया का बाड़मेर दौरा कल, पीले चावल बांटकर दिया न्‍यौता


सोनिया का बाड़मेर दौरा कल, पीले चावल बांटकर दिया न्‍यौता

ydjoshibmr@gmail.com's profile photo

बाड़मेर। बाड़मेर लिफ्ट केनाल परियोजना का उद्घाटन करने गुरूवार को बाड़मेर आ रही कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के दौरे के मदे्नजर कांग्रेसी नेताओं ने पीले चावल बांटकर लोगों को कार्यक्रम में आने का न्‍यौता दिया।

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्‍यक्ष एडवोकेट यज्ञदत्‍त जोशी ने बताया कि मंगलवार को विधि प्रकोष्‍ठ के अध्‍यक्ष सोहनालाल चौधरी सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने उत्‍तरलाई, कवास, सर का पार,नागाणा, मुढ़ों की ढाणी, नागाणा और लाखेटाली गांवों का दौरा कर लोगों को पीले चावल बांटकर सोनिया गांधी की प्रस्‍तावित आम सभा में आने का न्‍यौता दिया।

जोशी ने कहा कि बाड़मेर जिले की पेयजल समस्‍या का समाधान करने वाली सबसे महत्‍वपूर्ण योजना का उद्घाटन एक ऐतिहासिक मौका है और इस मौके पर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी का बाड़मेर आना सौभाग्‍य की बात है। इस दौरे में जगदीश जाखड़, मेवाराम सोनी, गुमनाराम डउकिया,मोहन मेघवाल, लखाना खान, गोर्वद्वन माली, चेतन माली सहित कई लोग शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें