दो गर्भाशय के साथ जी रही थी महिला
डीसा (गुजरात) . यहां एक महिला के दो गर्भाशय होने का मामला सामने आया है। इनमें से एक को निकाल दिया गया। यह अल्पविकसित अवस्था में था। इसमें भ्रूण विकसित होने के बाद से लगातार रक्त स्त्राव हो रहा था। शल्यक्रिया दो घंटे चली। राजस्थान के जालोर जिले के सुराणा गांव की सूरज कुंवर को छुट्टी दे दी गई है। दो बच्चों की मां यह महिला अभी तक इस बात से अनजान थी। तीसरी गर्भावस्था के दौरान रक्तस्राव होने पर 19 अगस्त को उसे इलाज के लिए लाया गया था। परीक्षण के दौरान दो गर्भ होने की बात पता चली। एक गर्भाशय विकसित तथा दूसरा अविकसित स्थिति में था। दो बच्चों का जन्म विकसित गर्भाशय से हुआ। हालांकि इस बार भ्रूण ने अविकसित गर्भ में आकार ले लिया, जिससे रक्तस्राव हो रहा था। डाक्टर को अविकसित गर्भाशय व गर्भस्थ भ्रूण व निकालना पड़ा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें