दो लपके गिरफ्तार . पर्यटको को .करते थे परेशान
जैसलमेर आगामी पर्यटक सिजन को देखते हुए ममता राहुल पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा लपको के विरूद्ध कार्यवाही करने एव शहर से बाहर हाईवे नम्बर 15 पर पर्यटको के वाहनो के पिछे लपको द्वारा अपनी मोटर साईकिल भगाकर परेशान करने की वारदातो को रोकने एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशो के शनिवार को ओमप्रकाश गोदारा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड को सूचना मिली कि जैसलमेर शहर से कुछ मोटर साईकिल लपके गुजरात पासिंग पर्यटक वाहनो के पिछे मोटरसाईकिल भगा रहे है। कुल लपके वाहनो को रूकवाकर अपनी होटलो के ब्रोसेस देकर जबरदस्ती होटल में रूकने के लिए परेशान कर रहे है। जिस पर थानाधिकारी गोदारा ने लपको की पहचान हेतु पर्यटक सहायता बल के प्रभारी शैतानसिंह महेचा से बाद दोपहर जरिये मोईबाईल सम्पर्क कर थाना सांगड पहूचने के निर्देश दिये। जिला पर पर्यटक पुलिस के प्रभारी महेचा ने अपने अधीनस्थ जाब्ते में से कानि0 जालमसिंह, देवेन्द्रसिंह एंव भंवरसिंह को थाना सांगड रवाना किया। जिस पर पुलिस थाना सांगड स्टॉफ एवं पर्यटक सहायता बल के स्टॉफ की सांझा कार्यवाही करते हुए दौराने पुलिस थाना सांगड के हल्खा में सरहद लखमानो का फांटा से आलमखॉ पुत्र पोपट खॉ मुसलमान निवासी छत्रेल हाल होटल मरीना पेलैस जैसलमेर एवं सरहद डांगरी फांटा से ईशाक खॉ पुत्र लालेखॉ निवासी सामियो की ढाणी सांकडा हाल बरियाम टूर धिब्बा पाडा जैसलमेर को पर्यटको के वाहनो का पिछा कर पर्यटको को परेशान करते हुए पाये जाने पर दोनो को पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना सांगड में मुकदमा दर्ज कर दोनो प्रकारणो का अनुसंधान गिरधरसिंह सउनि प्रभारी पुलिस चौकी देवीकोट को सूपूर्द किया गया तथा उनके कब्जा से दो मोटर साईकिल ओर सम्बंधी होटलो के ब्रोसेस बरामद किया गये। --
जैसलमेर आगामी पर्यटक सिजन को देखते हुए ममता राहुल पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा लपको के विरूद्ध कार्यवाही करने एव शहर से बाहर हाईवे नम्बर 15 पर पर्यटको के वाहनो के पिछे लपको द्वारा अपनी मोटर साईकिल भगाकर परेशान करने की वारदातो को रोकने एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशो के शनिवार को ओमप्रकाश गोदारा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड को सूचना मिली कि जैसलमेर शहर से कुछ मोटर साईकिल लपके गुजरात पासिंग पर्यटक वाहनो के पिछे मोटरसाईकिल भगा रहे है। कुल लपके वाहनो को रूकवाकर अपनी होटलो के ब्रोसेस देकर जबरदस्ती होटल में रूकने के लिए परेशान कर रहे है। जिस पर थानाधिकारी गोदारा ने लपको की पहचान हेतु पर्यटक सहायता बल के प्रभारी शैतानसिंह महेचा से बाद दोपहर जरिये मोईबाईल सम्पर्क कर थाना सांगड पहूचने के निर्देश दिये। जिला पर पर्यटक पुलिस के प्रभारी महेचा ने अपने अधीनस्थ जाब्ते में से कानि0 जालमसिंह, देवेन्द्रसिंह एंव भंवरसिंह को थाना सांगड रवाना किया। जिस पर पुलिस थाना सांगड स्टॉफ एवं पर्यटक सहायता बल के स्टॉफ की सांझा कार्यवाही करते हुए दौराने पुलिस थाना सांगड के हल्खा में सरहद लखमानो का फांटा से आलमखॉ पुत्र पोपट खॉ मुसलमान निवासी छत्रेल हाल होटल मरीना पेलैस जैसलमेर एवं सरहद डांगरी फांटा से ईशाक खॉ पुत्र लालेखॉ निवासी सामियो की ढाणी सांकडा हाल बरियाम टूर धिब्बा पाडा जैसलमेर को पर्यटको के वाहनो का पिछा कर पर्यटको को परेशान करते हुए पाये जाने पर दोनो को पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना सांगड में मुकदमा दर्ज कर दोनो प्रकारणो का अनुसंधान गिरधरसिंह सउनि प्रभारी पुलिस चौकी देवीकोट को सूपूर्द किया गया तथा उनके कब्जा से दो मोटर साईकिल ओर सम्बंधी होटलो के ब्रोसेस बरामद किया गये। --
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें