रविवार, 26 अगस्त 2012

आरक्षण के नाम पर अन्याय को रोके ...किशोर शर्मा

आरक्षण के नाम पर अन्याय को रोके ...किशोर शर्मा 
बाड़मेर सरकारी नौकरियों में मिलने वाले प्रमोशन में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को आरक्षण देने के मुद्दे पर सरकार संविधान में बदलाव करेगी तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा यह बात समता आन्दोलन समिति के जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा ने सेवा सदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही ,उन्होंने बताया की आज आरक्षण के नाम पर अनारक्षित वर्ग के साथ लगातार घोर अन्याय किया जा रहा हें ,अनारक्षित वर्ग के त्याग के कारन ही नौकरी पा चुके आरक्षित वर्ग बिना किसी न्यायपूर्ण अधिकार के तथा प्राकृतिक न्याय सिदांत को तिलांजलि देते हुए पद्दोनती में आरक्षण का लाभ ले रहे हें ,उन्होंने बताया की पद्दोनती में आरक्षण के लाभ की व्यवस्था किसी भी देश में नहीं हें ,शर्मा ने बताया की समता आन्दोलन समिति ने राजस्थान के पांच लाख अनारक्षित वर्ग के अधिकारी कराम्चारियो के हक़ में पद्दोनती के बिंदु पर लम्बी लड़ाई लड़ कर माननीय सर्विच न्यायलय से ऐतिहासिक निर्णय प्राप्त किया था की .सरकार इस निर्णय को राजनीतिक कारणों से लागू नहीं कर रही हें जिससे अनारक्षित वर्ग का हक़ छिना जा रहा हें ,जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ,उन्होंने कहा की सरकारे जातिगत भेदभाव और द्वेष फेलाने का प्रयास कर रही हें जिसे बर्दास्त नहीं कियास जायेगा उन्होंने बताया की इस व्यवस्था को निजी क्षेत्रो में भी लागू कतरने की त्यारिया सरकार कर रही हें जिससे समाज में द्वेष बढेगा ,उन्होंने बताया की समता समिति तीस अगस्त को सोनिया गांधी को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगे मनवाने का प्रयास करेगी .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें