मोहनगढ बाड़मेर लिफ्ट केनाल परियोजना का नाम
सिद्व श्री खेमा बाबा लिफ्ट केनाल परियोजना करवाने को लेकर मुहिम तेज
उपखण्ड अधिकारी बायतू को सौपा ज्ञापन
बाड़मेर महाराजा सूरजमल व आम समुदाय किसानों ने उपखण्ड अधिकारी बायतू को महामहिम राश्ट्रपति महोदयजी, प्रधानमंत्री, श्रीमति सोनिया गांधी अध्यक्षा यूपीए,महामहिम राज्यपाल महोदयाजी, मुख्यमंत्री, श्री हेमाराम चौधरी, राजस्व, जल संसाधन मंत्री, श्री हरि चौधरी सांसद,बाड़मेरजैसलमेर, जिला कलेक्टर महोदयाजी, कर्नल सोनाराम चौधरी, विधायक, बायतू, श्री मेवाराम जैन विधायक, बाड़मेर,श्रीमति मदन कौर, जिला प्रमुख, बाड़मेर के नाम का ज्ञापन सौपकर मोहनगबाड़मेर लिफ्ट केनाल का नाम सिद्व श्री खेमा बाबा लिफ्ट केनाल परियोजना जल्दी से जल्दी करवाने का मांग पत्र सौपां।
महाराजा सूरजमल फाउण्डोन के प्रभारी चौधरी देव पाबड़ा ने बताया कि ज्ञापन में लिख कि बाड़मेर जिले की महत्वी पेयजल परियोजना मोहनगबाड़मेर लिफ्ट केनाल परियोजना का कार्य सितम्बर 2008 को आरम्भ हुआ । 1 सितम्बर 2008 को तत्कालीन मुख्यमंत्री महोदयाजी, जल संसाधन मंत्री ने कार्य भाुभारंभ किया इस दौरान महाराजा सुरजमल फाउण्डोन ने आम जन की भावना को देखते हुए जल संसाधन मत्री, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपकर इस परियोजना का नाम सिद्व श्री खेमा बाबा लिफ्ट केनाल परियोजना करने की मांग की जा चुकी है। सिद्ध श्री खेमा बाबा बाड़मेर जैसलमेर जिले के आम जन के आराध्य देव है । हर गांव में आराधना की जाती है। सर्व समाज के लोग बाबा की पुजा करते है।
लिफ्ट केनाल के भाुरूआत मोहनग में भी सिद्ध श्री खेमा बाबा का मंदिर है तथा हर गांव कस्बें में सिद्ध श्री खेमा बाबा का नाम है। आम जन की भावना को देखते हुए महाराजा सूरजमल फाउण्डोन की ओर से लिफ्ट केनाल भाुरू होने पर ही नाम सिद्ध श्री खेमा बाबा करने हेतू मोहनगबाड़मेर लिफ्ट केनाल का नाम सिद्ध श्री खेमा बाबा करने की मांग की जा चुकी है। सिद्ध श्री खेमा बाबा सर्व समाज के लोकप्रिय देवता है तथा सर्व धर्म के लोग सिद्ध श्री खेमा बाबा को सर्प देवता के रूप पुजते है।
महाराजा सूरजमल फाउण्डोन सर्व समाज धर्म की भावना के मध्यनजर इस केनाल परियोजना का नाम आराध्य देव सिद्ध श्री खेमा बाबा लिफ्ट केनाल परियोजना करने की मांग करता है।महाराजा सूरजमल फाउण्डोन व आम जन मांग करता है कि ऐसी महत्वकांक्षी परियोजना का नाम किसी व्यक्ति विोश के नाम न होकर जन आराध्य देव के नाम हो।
ज्ञापन सौपनें में महाराजा सूरजमल फाउण्डोन के प्रभारी चौधरी देव पाबड़ा, बायतू भोपजी संरपंच आसूराम, अति. मुख्य संगठक सेवादल मुलाराम गोदारा(पूर्व पं.स. सदस्य), कुम्भाराम धतरवाल, नेनाराम अध्यक्ष युवा किसान विकास समिति, कपूरड़ी, चौधरी चरणसिह विचार मंच के संभागीय प्रवक्ता पुरखाराम चौधरी, डाउराम चौधरी सचिव बाड़मेर ट्रक आ., सुरो बेनिवाल, हरिराम, चनणाराम चाधरी कपूरड़ी, खेताराम, जगराम, किनाराम, नारायणराम सहित अनेक किसान व जन प्रतिनिधियों शामिल थे।
उपखण्ड अधिकारी बायतू को सौपा ज्ञापन
बाड़मेर महाराजा सूरजमल व आम समुदाय किसानों ने उपखण्ड अधिकारी बायतू को महामहिम राश्ट्रपति महोदयजी, प्रधानमंत्री, श्रीमति सोनिया गांधी अध्यक्षा यूपीए,महामहिम राज्यपाल महोदयाजी, मुख्यमंत्री, श्री हेमाराम चौधरी, राजस्व, जल संसाधन मंत्री, श्री हरि चौधरी सांसद,बाड़मेरजैसलमेर, जिला कलेक्टर महोदयाजी, कर्नल सोनाराम चौधरी, विधायक, बायतू, श्री मेवाराम जैन विधायक, बाड़मेर,श्रीमति मदन कौर, जिला प्रमुख, बाड़मेर के नाम का ज्ञापन सौपकर मोहनगबाड़मेर लिफ्ट केनाल का नाम सिद्व श्री खेमा बाबा लिफ्ट केनाल परियोजना जल्दी से जल्दी करवाने का मांग पत्र सौपां।
महाराजा सूरजमल फाउण्डोन के प्रभारी चौधरी देव पाबड़ा ने बताया कि ज्ञापन में लिख कि बाड़मेर जिले की महत्वी पेयजल परियोजना मोहनगबाड़मेर लिफ्ट केनाल परियोजना का कार्य सितम्बर 2008 को आरम्भ हुआ । 1 सितम्बर 2008 को तत्कालीन मुख्यमंत्री महोदयाजी, जल संसाधन मंत्री ने कार्य भाुभारंभ किया इस दौरान महाराजा सुरजमल फाउण्डोन ने आम जन की भावना को देखते हुए जल संसाधन मत्री, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपकर इस परियोजना का नाम सिद्व श्री खेमा बाबा लिफ्ट केनाल परियोजना करने की मांग की जा चुकी है। सिद्ध श्री खेमा बाबा बाड़मेर जैसलमेर जिले के आम जन के आराध्य देव है । हर गांव में आराधना की जाती है। सर्व समाज के लोग बाबा की पुजा करते है।
लिफ्ट केनाल के भाुरूआत मोहनग में भी सिद्ध श्री खेमा बाबा का मंदिर है तथा हर गांव कस्बें में सिद्ध श्री खेमा बाबा का नाम है। आम जन की भावना को देखते हुए महाराजा सूरजमल फाउण्डोन की ओर से लिफ्ट केनाल भाुरू होने पर ही नाम सिद्ध श्री खेमा बाबा करने हेतू मोहनगबाड़मेर लिफ्ट केनाल का नाम सिद्ध श्री खेमा बाबा करने की मांग की जा चुकी है। सिद्ध श्री खेमा बाबा सर्व समाज के लोकप्रिय देवता है तथा सर्व धर्म के लोग सिद्ध श्री खेमा बाबा को सर्प देवता के रूप पुजते है।
महाराजा सूरजमल फाउण्डोन सर्व समाज धर्म की भावना के मध्यनजर इस केनाल परियोजना का नाम आराध्य देव सिद्ध श्री खेमा बाबा लिफ्ट केनाल परियोजना करने की मांग करता है।महाराजा सूरजमल फाउण्डोन व आम जन मांग करता है कि ऐसी महत्वकांक्षी परियोजना का नाम किसी व्यक्ति विोश के नाम न होकर जन आराध्य देव के नाम हो।
ज्ञापन सौपनें में महाराजा सूरजमल फाउण्डोन के प्रभारी चौधरी देव पाबड़ा, बायतू भोपजी संरपंच आसूराम, अति. मुख्य संगठक सेवादल मुलाराम गोदारा(पूर्व पं.स. सदस्य), कुम्भाराम धतरवाल, नेनाराम अध्यक्ष युवा किसान विकास समिति, कपूरड़ी, चौधरी चरणसिह विचार मंच के संभागीय प्रवक्ता पुरखाराम चौधरी, डाउराम चौधरी सचिव बाड़मेर ट्रक आ., सुरो बेनिवाल, हरिराम, चनणाराम चाधरी कपूरड़ी, खेताराम, जगराम, किनाराम, नारायणराम सहित अनेक किसान व जन प्रतिनिधियों शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें