पाकिस्तान में पांच लड़कियों से गैंगरेप
लाहौर [एजेंसी] पाकिस्तान के पंजाब बोर्डर मिलिट्री पुलिस के कर्मियों द्वारा पांच लड़कियों से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है ! ये मामला इतना गरमा चुका है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पंजाब सरकार को इस सिलसिले में फौरन रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दे दिया है। इस घटना से जुड़े तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन हैरत की बात यह है कि सशस्त्र कबायली लोगों ने उन्हें फोर्ट मुनरो पुलिस थाने से छुड़ा लिया। प्राथमिक जांच के बाद बीएमपी ने तीनों को सस्पेंड कर दिया है।
जिन महिलाओं से बलात्कार किया गया है, उनकी उम्र 20 साल के आसपास है। फोर्ट मुनरो घूमने के लिए यह पांचों महिलाएं एक पुरुष रिश्तेदार के साथ लाहौर के इस इलाके में आई थी। उन्होंने बताया कि बीएमपी कर्मियों ने उन्हें चौकी पर रोक लिया और रिजॉर्ट के एक पुलिस थाने में उनसे बलात्कार किया।
अधिकारियों ने बताया कि लाहौर से करीब 250 किलोमीटर दूर सुलेमान रेंज कबायली इलाके में स्थित फोर्ट मुनरो पर्यटन रिजॉर्ट में बृहस्पतिवार को यह घटना हुई। इस कबायली क्षेत्र में तैनात बीएमपी एक विशेष बल है। यह इलाका डेरा गाजी खान जिले का हिस्सा है।
बीएमपी कमांडेंट को महिलाओं द्वारा शिकायत किए जाने के बाद अधिकारियों ने बीएमपी के तीन कर्मियों और दो लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया, जो कथित तौर पर इस घटना में शामिल हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, बीएमपी कमांडेंट ने इलाके का दौरा तो किया लेकिन उन्हें घटना की जांच करने की इजाजत नहीं दी गई थी।
राष्ट्रपति के संज्ञान लेने और निर्देश देने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने डेरा गाजी खान जिले के कमिश्नर को इस घटना की जांच करने का आदेश दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें