मंगलवार, 5 जून 2012

बाड़मेर न्यूज़ ट्रेक न्यूज़ ब्लॉग ने एक वर्ष में तीन लाख पेज प्रिव्यू के जादुई आँकड़े को छुआ


बाड़मेर न्यूज़ ट्रेक न्यूज़ ब्लॉग ने एक वर्ष में तीन  लाख पेज प्रिव्यू के जादुई आँकड़े को छुआ



Profile picture


आज अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस ब्लॉग ने तीन लाख पेज प्रिव्यू के आँकड़े को पार किया है। हमने यह प्रयास गत वर्ष जून  माह में उस समय प्रारंभ किया था जब हमने ये पाया कि पश्चिमी  राजस्थान के बारे में इंटरनेट पर हिंदी में समाचार सामग्री का अभाव है। धीरे धीरे हम प्रयास करते गए और एक वर्ष में लगभग सात हज़ार  पोस्ट आपके लिए लिखे जिसमें राजस्थान की कला व संस्कृति के अतिरिक्त राजस्थान सामान्य ज्ञान, राजस्थान समसामयिक घटना चक्र, राजस्थान की कल्याणकारी योजनाएँ तथा क्विज पर पोस्ट प्रकाशित किए गए। तीन लाख की पेज प्रिव्यू के जादुई आँकड़े को पार करने में आप सभी पाठकों का स्नेह परिलक्षित हो रहा है। आपका हार्दिक धन्यवाद कि आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया। इस ब्लॉग का मकसद राजस्थान तथा देश विदेशो में रह रहे राजस्थान्वासियो तथा के हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराना ही रहा है। आप जैसे सुधी पाठकों के पसंद करने से ही हमारा उत्साह बढ़ा है। एक वर्ष के इस सफर में इस न्यूज़ ब्लॉग  ने इस नए मुकाम को छुआ। करने को अभी बहुत कुछ बाकी है किंतु संसाधनों और समय के अभाव में उस गति से नहीं कर पा रहें हैं जिसकी हमें आशा है। फिर भी प्रयास जारी है। आशा है आपका स्नेह और संबल निरंतर बना रहेगा। आप अपने सुझावों से हमें अवश्य अवगत कराएँ।इस ब्लॉग के पाठको की संख्या के साथ फोलोवर संख्या भी एक सौ के पर हो कर सौ के क्लब में शामिल होना एक बड़ी सफलता हें बाड़मेर जैसलमेर जैसे सरहदी जिलो के साथ साथ जोधपुर पाली जालोर तथा सिरोही के समाचारों को पाठको तक पहुँचाने का प्रयास किया .कई बार स्कैंडल से जुडी खबरे मज्बूरिवास देनी होती हें ऐसी खबरों का भी विशेष पाठक वर्ग हें ,बहरहाल बाड़मेर न्यूज़ ट्रेक को वेबसाइट  में बदलने का कम शुरू कर दिया हें एक न्यूज़ पोर्टल के रूप में बाड़मेर न्यूज़ ट्रेक जल्द आपके सामने होगा पुनः सभी पाठको का धन्यवाद 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें