मंगलवार, 5 जून 2012

मप्र. के स्वप्निल को टि्वटर में मिली नौकरी

मप्र. के स्वप्निल को टि्वटर में मिली नौकरी

विदिशा (मध्यप्रदेश)। आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट स्वप्निल जैन के लिए यह सपना सच होने जैसा है। मध्यप्रदेश के विदिशा के रहने वाले स्वप्निल को माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट टि्वटर ने 80 लाख रूपए सालाना का पैकेज ऑफर किया है।

स्वप्निल अपनी नई जॉब के लिए अक्टूबर में कैलिफोर्निया जाएंगे। स्वप्निल के अनुसार, आईआईटी प्लेसमेंट के दौरान टि्वटर ने मुझे साफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी की पेशकश की। टि्वटर और फेसबुक जैसी कंपनियों में काम करना मेरा सपना था। मैंने बहुत मेहनत की है जो रंग लाई है। मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं।

स्वप्निल ने कहा पिछले दो सालों में यह पहली बार है जब टि्वटर ने भारत से किसी को नौकरी पर रखा है। स्वप्निल अपनी इस उपलब्घि के लिए अपने परिवार के प्रति आभार प्रकट करते हैं। स्वप्निल के दादा विदिशा में वकील हैं और पिता जौहरी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें