मंगलवार, 5 जून 2012

महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज ने बाड़मेर जिले की क़ानून व्यवस्था की जानकारी ली


महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज ने बाड़मेर जिले की क़ानून व्यवस्था की जानकारी ली 

बाड़मेर डी.सी. जैन, जोधपुरने बाड़मेर जिले के क्षेत्रो का दौरा कर क़ानून और व्यवस्थाओ का जायजा लिया पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज ने जिले का भम्रण किया गया भम्रण के दौरान सर्वप्रथम पुलिस थाना शिव में सीएलजी सदस्यों की
मीटिंग ली जाकर समस्याओ और सुझावों पर विचार विमर्श किया गया। तत्पश्चात जिला मुख्यालय पर समस्त पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी ली गई जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी बालोतरा, चौहटन एवं एससी/एसटी सैल के अलावा समस्त थानाधिकारीगण ने भाग लिया। मीटिंग में तीनों वृत में घटित अपराधों की जानकारी ली गई। एवं जिले की अपराध की स्थिती तथा कानून व्यवस्था की
समीक्षात्मक स्थिती की जानकारी ली गई। निर्देश प्रदान किये कि अपराध अन्वेषण की गुणवता पर जोर देते हुए निष्पक्षता के आधार प्रकरणों का निस्तारण किया जावें ताकि आम जनता को न्याय मिल सके। थाना स्तर पर पदस्थापित पुलिस मुलाजमानों को
सही मार्गदशर्न देकर जनकल्याण के कार्यों हेतु प्रोत्साहित करें ताकि जनता में पुलिस की छवि अच्छी बनी रहे। माफिया लोगों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जावें ताकि इन पर अंकुश लगा रहे। सीमावृति थानों का निर्देश दिये गये की अन्य सुरक्षा ऐजेंसियों से समन्वय एवं संवाद बनाये रखकर अवांछित गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जावें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें