मंगलवार, 19 जून 2012

भंवरीदेवी मामले में तीन और गिरफ्तार

भंवरीदेवी मामले में तीन और गिरफ्तार

 

जोधपुर। अदालत परिसर में फायरिंग कर भंवरीदेवी अपहरण मामले में हत्या के आरोपी व गैंगस्टर कैलाश जाखड़ को भगाने के मामले में रविवार को तीन और युवकों को गिरफ्तार किया गया। इधर, पुलिस को जानकारी मिली है कि कैलाश जिले के ग्रामीण इलाकों में छिपा है। विशेष्ा टीम ने शनिवार रात को जिले के जालोड़ा क्षेत्र में दबिश दी, लेकिन उसे भनक लग गई और वह फरार हो गया। उधर, कमिश्नरेट व रेंज पुलिस की संयुक्त टीमों ने बीकानेर क्षेत्र में भी छापामारी कर रही है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) राहुल प्रकाश ने बताया कि प्रकरण में फलोदी के पल्ली निवासी महेन्द्र पुत्र हनुमानराम विश्नोई, मथानिया थानान्तर्गत नेरवा निवासी पारस पुत्र हरखाराम जाखड़ तथा लोहावट थानान्तर्गत फतेहसागर पीलवा निवासी रामकिशन पुत्र हीराराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया। जबकि शनिवार को संरक्षण में लिए गए केरू निवासी बाल अपचारी को न्यायालय ने बाल सुधार गृह भेज दिया।

अब तक छह हमलावर गिरफ्त में
इस मामले में अब तक भेड़ लोहावट निवासी हनुमानराम जाट, विनायकपुरा भवाद निवासी रणवीर विश्नोई, केरू निवासी बाल अपचारी, पल्ली निवासी महेन्द्र, नेरवा का पारस तथा पीलवा का रामकिशन हत्थे चढ़ चुके हैं। हनुमान व रणवीर पुलिस रिमाण्ड पर हैं।

पकड़ में आते-आते बचा कैलाश
सूत्रों के मुताबिक कैलाश व कुछ साथी लोहावट व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में हो सकते हैं। उसकी तलाश कर रही विशेष्ा टीम को शनिवार रात कैलाश के जालोड़ा क्षेत्र में होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने वहां दबिश दी, लेकिन पुलिस छापे की उसे भनक लग गई और कुछ देर पहले वह भाग निकला।
जोधपुर। अदालत परिसर में फायरिंग कर भंवरीदेवी अपहरण मामले में हत्या के आरोपी व गैंगस्टर कैलाश जाखड़ को भगाने के मामले में रविवार को तीन और युवकों को गिरफ्तार किया गया। इधर, पुलिस को जानकारी मिली है कि कैलाश जिले के ग्रामीण इलाकों में छिपा है। विशेष्ा टीम ने शनिवार रात को जिले के जालोड़ा क्षेत्र में दबिश दी, लेकिन उसे भनक लग गई और वह फरार हो गया। उधर, कमिश्नरेट व रेंज पुलिस की संयुक्त टीमों ने बीकानेर क्षेत्र में भी छापामारी कर रही है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) राहुल प्रकाश ने बताया कि प्रकरण में फलोदी के पल्ली निवासी महेन्द्र पुत्र हनुमानराम विश्नोई, मथानिया थानान्तर्गत नेरवा निवासी पारस पुत्र हरखाराम जाखड़ तथा लोहावट थानान्तर्गत फतेहसागर पीलवा निवासी रामकिशन पुत्र हीराराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया। जबकि शनिवार को संरक्षण में लिए गए केरू निवासी बाल अपचारी को न्यायालय ने बाल सुधार गृह भेज दिया।

अब तक छह हमलावर गिरफ्त में
इस मामले में अब तक भेड़ लोहावट निवासी हनुमानराम जाट, विनायकपुरा भवाद निवासी रणवीर विश्नोई, केरू निवासी बाल अपचारी, पल्ली निवासी महेन्द्र, नेरवा का पारस तथा पीलवा का रामकिशन हत्थे चढ़ चुके हैं। हनुमान व रणवीर पुलिस रिमाण्ड पर हैं।

पकड़ में आते-आते बचा कैलाश
सूत्रों के मुताबिक कैलाश व कुछ साथी लोहावट व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में हो सकते हैं। उसकी तलाश कर रही विशेष्ा टीम को शनिवार रात कैलाश के जालोड़ा क्षेत्र में होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने वहां दबिश दी, लेकिन पुलिस छापे की उसे भनक लग गई और कुछ देर पहले वह भाग निकला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें