मंगलवार, 19 जून 2012

बैंक में सुरंग, दो गिरफ्तार

बैंक में सुरंग, दो गिरफ्तार

जोधपुर। सुरंग बनाकर बैंक के स्ट्रांग रूम में सेंधमारी करने के प्रयास में प्रतापनगर थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि पिछले दो दिनों से बैंक में सेंधमारी के लिए सुरंग बनाने के काम में लगे थे। प्रतापनगर थानाधिकारी देरावरसिंह ने बताया कि बोम्बे मोटर क्षेत्र निवासी हनुमानराम और महेन्द्र मेघवाल को गिरफ्तार किया है। ये दोनों शनिवार रात को पास ही स्थित कैनरा बैंक के अंडरग्राउंड में घुस गए।

शनिवार रात से लेकर रविवार रात तक इन्होंने अंडरग्राउंड की पार्किüग को खोदकर स्ट्रांग रूम तक सुरंग बना दी। लेकिन वे स्ट्रांगरूम की दीवार नहीं तोड़ पाए। अगले दिन सोमवार सुबह बैंक खुलने से पहले ही फरार हो गए। जब बैंक खुला तो अधिकारियों को अंडर ग्राउंड में सुरंग की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। फुट मार्क के आधार पर पुलिस ने आसपास के कुछ संदिग्ध लोगों की तलाश की और दोनों आरोपी धरे गए।

ऎसे घुसे बैंक में
दोनों आरोपियों का मकान बैंक के पास ही स्थित है। ऎसे में ये बैंक की सारी स्थिति से वाकिफ थे। बैंक में घुसने के लिए वो पार्किüग में दाखिल हुए। पर्किüग के शटर और दीवार के बीच कुछ खाली जगह है। दोनों आरोपी इस खाली जगह से पार्किüग वाले अन्डर ग्राउंड में घुस गए। इस अन्डर ग्राउंड में खुर्पी, हथोड़ा आदि औजारों से सुरंग बनाकर बैंक के अन्डर ग्राउंड में प्रवेश किया। इस अन्डर ग्राउंड में ही स्ट्रांग रूम बना है। इन्होंने स्ट्रांग रूम की दीवार तोड़ने की कोशिश की मगर तोड़ नहीं पाए। इनका प्लान था कि वो रात को सेंधमारी करते और दिन में वापस बाहर निकल जाते।

ऎसे आए पकड़ में
आरोपियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को अखबार से ढक दिया। इससे सीसीटीवी कैमरे में भी इनका हुलिया नहीं आ सका। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पार्किüग वाले अन्डर ग्राउड में जमा धूल में दोनों आरोपियों के फुटप्रिंट मिले। इनमें एक व्यक्ति के लंगड़ाने का फुट मार्क था। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करते-करते आरोपियों तक पहुंच गई।

दीवार टूट जाती तो...
स्ट्रांग रूम की दीवार मजबूत होने के कारण टूट नहीं पाई। यदि यह दीवार टूट जाती तो करोड़ों की नकदी और लॉकर में रखे लोगों के जेवरात पार हो जाते।


बैंक में सुरंग, दो गिरफ्तार
जोधपुर। सुरंग बनाकर बैंक के स्ट्रांग रूम में सेंधमारी करने के प्रयास में प्रतापनगर थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि पिछले दो दिनों से बैंक में सेंधमारी के लिए सुरंग बनाने के काम में लगे थे। प्रतापनगर थानाधिकारी देरावरसिंह ने बताया कि बोम्बे मोटर क्षेत्र निवासी हनुमानराम और महेन्द्र मेघवाल को गिरफ्तार किया है। ये दोनों शनिवार रात को पास ही स्थित कैनरा बैंक के अंडरग्राउंड में घुस गए।

शनिवार रात से लेकर रविवार रात तक इन्होंने अंडरग्राउंड की पार्किüग को खोदकर स्ट्रांग रूम तक सुरंग बना दी। लेकिन वे स्ट्रांगरूम की दीवार नहीं तोड़ पाए। अगले दिन सोमवार सुबह बैंक खुलने से पहले ही फरार हो गए। जब बैंक खुला तो अधिकारियों को अंडर ग्राउंड में सुरंग की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। फुट मार्क के आधार पर पुलिस ने आसपास के कुछ संदिग्ध लोगों की तलाश की और दोनों आरोपी धरे गए।

ऎसे घुसे बैंक में
दोनों आरोपियों का मकान बैंक के पास ही स्थित है। ऎसे में ये बैंक की सारी स्थिति से वाकिफ थे। बैंक में घुसने के लिए वो पार्किüग में दाखिल हुए। पर्किüग के शटर और दीवार के बीच कुछ खाली जगह है। दोनों आरोपी इस खाली जगह से पार्किüग वाले अन्डर ग्राउंड में घुस गए। इस अन्डर ग्राउंड में खुर्पी, हथोड़ा आदि औजारों से सुरंग बनाकर बैंक के अन्डर ग्राउंड में प्रवेश किया। इस अन्डर ग्राउंड में ही स्ट्रांग रूम बना है। इन्होंने स्ट्रांग रूम की दीवार तोड़ने की कोशिश की मगर तोड़ नहीं पाए। इनका प्लान था कि वो रात को सेंधमारी करते और दिन में वापस बाहर निकल जाते।

ऎसे आए पकड़ में
आरोपियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को अखबार से ढक दिया। इससे सीसीटीवी कैमरे में भी इनका हुलिया नहीं आ सका। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पार्किüग वाले अन्डर ग्राउड में जमा धूल में दोनों आरोपियों के फुटप्रिंट मिले। इनमें एक व्यक्ति के लंगड़ाने का फुट मार्क था। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करते-करते आरोपियों तक पहुंच गई।

दीवार टूट जाती तो...
स्ट्रांग रूम की दीवार मजबूत होने के कारण टूट नहीं पाई। यदि यह दीवार टूट जाती तो करोड़ों की नकदी और लॉकर में रखे लोगों के जेवरात पार हो जाते।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें