जोधपुर.बांग्लादेश से अनैतिक कार्य के लिए मुंबई होते हुए जोधपुर लाई गई किशोरी को सात दिन तक भूखा प्यासा कमरे में बंद रखा गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे मुक्त करवाकर अदालत के आदेश से नारी निकेतन भेज दिया।
एसीपी (पूर्व) मनोज चौधरी ने बताया कि किशोरी के बयान के आधार पर हड्डी मिल स्थित महावीर कॉलोनी निवासी कबाड़ी रमजान, नेतड़ा (मथानिया) निवासी टैक्सी चालक उम्मेदसिंह तथा माता का थान निवासी फार्मासिस्ट अरुण देवड़ा को ज्यादती के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
रातानाडा थाना प्रभारी सुगनसिंह ने बताया कि किशोरी से अनैतिक कार्य करवाने के आरोप में गिरफ्तार सुभाष चौक निवासी नेहा पटेल को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया, जबकि सुभाष चौक निवासी घनश्याम सिंधी, आसोप निवासी नंदू चौधरी, पांच बत्ती निवासी दीपक जैन तथा बांग्लादेश के नागरिक मोहम्मद सांतो शेख को एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया है।
एसीपी (पूर्व) मनोज चौधरी ने बताया कि किशोरी के बयान के आधार पर हड्डी मिल स्थित महावीर कॉलोनी निवासी कबाड़ी रमजान, नेतड़ा (मथानिया) निवासी टैक्सी चालक उम्मेदसिंह तथा माता का थान निवासी फार्मासिस्ट अरुण देवड़ा को ज्यादती के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
रातानाडा थाना प्रभारी सुगनसिंह ने बताया कि किशोरी से अनैतिक कार्य करवाने के आरोप में गिरफ्तार सुभाष चौक निवासी नेहा पटेल को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया, जबकि सुभाष चौक निवासी घनश्याम सिंधी, आसोप निवासी नंदू चौधरी, पांच बत्ती निवासी दीपक जैन तथा बांग्लादेश के नागरिक मोहम्मद सांतो शेख को एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें