मंगलवार, 19 जून 2012

डिस्कॉम कार्यालय पर जड़ा ताला


डिस्कॉम कार्यालय पर जड़ा ताला


कई किसानों ने पेट्रोल की बोतलें हाथ में लेकर किया प्रदर्शन


मुख्य रोड पर दो घंटे लगाया जाम, बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर भाजपा के किसान मोर्चे के बैनर तले किया प्रदर्शन

जैसलमेरजिला मुख्यालय पर भाजपा के किसान मोर्चे के बैनर तले एकत्र हुए किसानों ने डिस्कॉम कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। बिजली संबंधी समस्याओं से त्रस्त किसानों ने डिस्कॉम कार्यालय पर ताला जड़ कर मुख्य रोड पर दो घंटे तक जाम लगा दिया। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने हाथ में पेट्रोल की बोतलें लेकर भी प्रदर्शन किया। किसानों ने डिस्कॉम व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी के नेतृत्व में बड़ी तादाद में एकत्र हुए किसानों ने उग्र प्रदर्शन भी किया। दोपहर बाद प्रशासन के बीच बचाव से समझौता वार्ता हुई और प्रशासन की ओर से आश्वासन मिलने के बाद जाम व धरना हटाया गया।

सोमवार की सुबह पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी के नेतृत्व में डिस्कॉम के बाहर बड़ी तादाद में किसान एकत्र हुए। बिजली समस्याओं को लेकर परेशान किसानों ने डिस्कॉम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शीघ्र ही समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी ने कहा कि जब तक डिस्कॉम किसानों की मांगों को नहीं मानेगा तब तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कृषि क्षेत्रों में बैठे किसानों को बिजली नहीं मिलने से लाखों का नुकसान हो रहा है। भाटी ने बताया कि डिमांड राशि जमा होने के बावजूद कृषि कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। किसानों ने डिमांड राशि जमा करवाने के बाद साहूकारों से पैसे उधार लेकर ट्यूबवेल भी खुदवा दिए हैं मगर कनेक्शन नहीं मिलने के कारण किसान बर्बाद हो रहे हैं। पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत ने कहा कि यदि किसानों की मांगों को अनसुना किया गया तो 10 जुलाई के बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा।

वाहनों की लगी कतारें

किसानों ने प्रदर्शन करते हुए दो घंटे तक मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। पुलिसकर्मियों द्वारा इस मार्ग पर आने वाले वाहनों को अन्य रास्तों से जाने का आग्रह किया गया।



डिस्कॉम कार्यालय पर जड़ा ताला

भाजपा के जिलामंत्री ओमसेवक ने बताया कि किसानों ने पहले डिस्कॉम कार्यालय का घेराव कर अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता को घेरा और बाद में डिस्कॉम कार्यालय पर ताला जड़ दिया। इस दौरान किसानों ने डिस्कॉम के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा किशनसिंह बोहा, रावतमल सांवल, कमल ओझा, हाथीसिंह मूलाना, शंभुदान, सगतसिंह, तारेन्द्रसिंह, चंदनसिंह, सुभानसिंह, तनसिंह, लीलाधर, ओंकारराम, जूझारसिंह, आईदानसिंह भाटी, शिवदानसिंह, उम्मेदसिंह, नरेन्द्र चौधरी, हुकमसिंह, दीपसिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

लिखित आश्वासन देने पर माने किसान

करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद प्रशासन के प्रतिनिधि के तौर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर परशुराम धानका मौके पर पहुंचे। इस दौरान एसई केएस राठौड़ को भी बुलाया गया। इनके द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया लेकिन पूर्व विधायक भाटी लिखित आश्वासन की मांग पर डटे रहे। आखिरकार अधिकारियों को लिखित में आश्वासन देना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें