जोधपुर. आखलिया चौराहा से प्रताप नगर जाने वाले मार्ग पर सोमवार रात एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन्हीं आरोपियों की दोपहर के समय पिक्चर हॉल में पीडि़त युवक से हाथापाई हुई थी। रात को आरोपियों ने उसे रास्ते में रोका और चाकू से उसकी हत्या कर दी।डीसीपी (पश्चिम) अजय पाल लांबा ने बताया कि सूरसागर थानांतर्गत कबीर नगर निवासी इकबाल (28) पुत्र जमाल खां न्यू कोहिनूर सिनेमा में टिकिट जांचने का काम करता था। सोमवार दोपहर के शो के दौरान कुछ युवकों से उसकी टिकिट जांचने की बात को लेकर हाथापाई हुई थी।रात करीब साढ़े दस बजे इकबाल को घर लौटते समय कुछ लोगों ने प्रताप नगर रोड पर स्थित टाक सर्विस स्टेशन के सामने रोका और उस पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के संबंध में इकबाल खां के भाई सुभान खां की रिपोर्ट पर प्रताप नगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करने के लिए एडीसीपी (कानून-व्यवस्था) ज्योति स्वरूप शर्मा के निर्देशन में एसीपी (प्रताप नगर) कुंवर राष्ट्र दीप के साथ विशेष टीम गठित की गई। इसमें प्रताप नगर थानाधिकारी देरावरसिंह, चौहाबो थानाधिकारी अमित सिहाग, रातानाडा एसएचओ सुगन सिंह व अन्य की टीमें रात को ही संदिग्ध आरोपियों की तलाश में जुट गई।आखिरकार, पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए मंगलवार को मंडोर रोड स्थित जगजीवनराम कॉलोनी निवासी इरशाद अली पुत्र सैय्यद अली, सुभाषनगर निवासी कपिल शर्मा पुत्र सागरमल शर्मा और सुभाष नगर निवासी दीपक सांजू को गिरफ्तार कर लिया। उधर, मंगलवार सुबह पुलिस ने एमडीएम अस्पताल में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें