मंगलवार, 12 जून 2012

जोधपुर कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन सड़क हादसे में बाल-बाल बचे

अनियंत्रित ट्रक ने कायलाना तिराहे पर मारी टक्कर, कलेक्टर के चालक की सूझ बूझ से बची जान



जोधपुर. कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे। उनकी सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। यह सड़क दुर्घटना ग्रामीण दौरे पर जाते हुए कायलाना के पास मंगलवार को हुई।कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन मंगलवार को जोधपुर जिले के शेरगढ़ तहसील में निरीक्षण एवं ग्रामीणों से रूबरू होने जा रहे थे कि कायलाना रोड़ पर माचिया सफारी पार्क के आगे एरिड जोन कार्यालय तिराहे पर तेजगति से आए एक ट्रक ने टक्कर मार दी। कलेक्टर की स्कार्पियों कार चला रहे चालक जसवंत ने गाड़ी की स्पीड बढा कर अपनी व कलेक्टर की जान तो बचा ली। लेकिन चालक साइड से सरकारी स्कार्पियों कार के साइड गेट के पीछे टक्कर लग गई। इससे स्कार्पियों क्षतिग्रस्त हो गई और कलेक्टर महाजन व उनका चालक जसवंत बाल-बाल बच गया।कलेक्टर के अंगरक्षक सिपाही ने तत्काल वायरलेस सेट पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। इधर कलेक्टर ने पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूरसागर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर सूरसागर थाने ले आई। कलेक्टर को स्कार्पियों क्षतिग्रस्त होने के बाद शेरगढ़ दौरा रद्द करना पड़ा।उन्होंने अपने घर से स्विफ्ट कार मंगवाई और सीधे घर गए। यहां दस मिनट ठहरने के बाद घर से कलेक्ट्रेट पहुंचे और रोजाना की तरह काम काज शुरू कर दिया। इधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही एडीएम विवेक कुमार, एडीएम सिटी राजेंद्रसिंह राठौड़, चुनाव आयोग के प्रशिक्षण के लिए दिल्ली एडीएम द्वितीय डॉ. भागचंद बधाल, तृतीय बृजेश चंदौलिया, एसडीएम कैलाश यादव, डीएसओ वीपी सिंह सहित कई अधिकारी कुशलक्षेम पूछने पहुंचे।भगवान का शुक्र है, बच गए: कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि भगवान का शुक्र है कि बच गए। वर्ना ट्रक वाले ने तो कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उन्होंने बताया कि उनके चालक जसवंत की सूझबूझ काम आई। चालक ने अगर ट्रक से बचने के लिए स्कार्पियों की स्पीड नहीं बढ़ाई होती तो बड़ा हादसा हो जाता। कलेक्टर ने बताया कि सूरसागर पुलिस को कह दिया है कि ट्रक चालक को पेनाल्टी लगाने के साथ ही हिदायत देकर छोड़े कि आइंदा ट्रक तेज व लापरवाही से चला कर किसी की जान से नहीं खेलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें