अमेरिका में भारतीय मूल के अमेरिकी छात्रों ने देश में आयोजित होने वाले इस वर्ष के प्रतिष्ठित स्पैलिंग प्रतिस्पर्द्धा में तीन शीर्ष स्थान अपने नाम करके इसमें अपना वर्चस्व कायम कर लिया है।14 वर्षीय स्निग्धा दक्षिण एशियाई मूल की पांचवीं अमेरिकी बन गई हैं, जिन्होंने इस प्रतिस्पर्धा में लगातार कई बार जीत दर्ज की है। आठवीं कक्षा की छात्रा स्निग्धा कैलिफोर्निया के सान दियागो में रहती है।
स्निग्धा को इस जीत के लिए 30 हजार डॉलर नकद, एक ट्राफी, ढाई हजार डॉलर के बचत बांड, पांच हजार की छात्रवृत्ति, इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका एवं एक ऑनलाइन भाषा पाठ्यक्रम से 2600 डॉलर की संदर्भ सामग्री मिलेगी।
फ्लोरिडा के आरलैंडो की 14 वर्षीय स्तुति मिश्रा दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि न्यूयार्क के अरविंद महमकाली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। कल रात आयोजित इस प्रतिस्पर्धा का पूरे देश में टेलीविजन पर प्रसारण किया गया।
भारतीय मूल के तीनों छात्र 278 राष्ट्रीय प्रतियोगियों में से अंतिम दौर में पहुंचने वाले नौ प्रतियोगियों में शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें