बंदरों को भी आकर्षित करती हैं महिलाएं
दक्षिण अफ्रीका में बंदरों की एक विशेष प्रजाति वेर्वेट पर अध्ययन कर वैज्ञानिकों ने ये निष्कर्ष निकाला है की यदि पशुओं को कोई महिला किसी कार्य के लिए प्रेरित करे तो वो उसे बेहतर ढंग से समझते है। ये चौंकाने वाले तथ्य तब सामने आये है। जब एक टीम द्वारा एक साधारण कार्य डिब्बा खोलने का प्रदर्शन समूह के प्रमुख नर और मादा द्वारा किया गया। स्विट्जरलैंड में नयूचाटेल विश्वविद्यालय की बायोलॉजिस्ट एरिका वैन डे वाल और उसकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका लोस्कोप बांध नेचर रिजर्व में जंगली वेर्वेट बंदरों की एक टीम बनायी जिसमें तीन बंदरों को पुरुष प्रशिक्षक डिब्बा खोलना सिखा रहा था, जबकि दूसरे समूह को महिला प्रशिक्षक डिब्बा खोलना सिखा रही थी। हमने इन डिब्बों को लेकर बंदरों से 25 प्रयोग करवाये। उन्हें एक पुरुष और एक महिला प्रशिक्षक ने ट्रेनिंग दी। प्रयोग से यह बात सामने आयी कि बंदर महिला प्रशिक्षक के निर्देशों को पुरुष प्रशिक्षक की अपेक्षा ज्यादा अच्छी तरह समझ रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें