बुधवार, 13 जून 2012

मंडी में पकड़े गए आठ चीनी जासूस !

 

मंडी. हिमाचल पुलिस ने आज एक आपरेशन में चीन के 8 जासूसों को मंडी जिले से रंगों हाथ गिरफ्तार किया है। तिब्बती धर्मगुरू के खास माने जाने वाले एक शख्स के घर से ये जासूस पुलिस की गिरफ्त में आए। पुलिस ने इनके पास से विदेशी बैंको के एटीम कार्ड, 15 से अधिक मोबाइल सिम कार्ड्स सहित रुपयों से भरी हुई 4 तिजोरी भी बरामद की है।3 तिजोरियों से 40 लाख नगद मिलने के बाद चौथी के खुलने से रुपए की सीमा को 50 लाख पार करने की संभावना जताई जा रही है। हिमाचल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.आर. मरढ़ी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस गोम्पानुमा घर पर छापा मारा गया है वह काफी आलीशान है। यह एक प्रभावशाली तिब्बती कंकड़ रिम्पोछे की जमीन पर बना है जो तिब्बतियों के धर्मगुरु उग्येन त्रिनले दोरजे ‘करमापा’ का भी काफी करीबी है। बताया जाता है कि इस घर के रहस्यमयी तौर तरीकों के कारण स्थानीय लोगों के लिए भी यह शुरू से जिज्ञासा का कारण रहा है।धर्मगुरु उग्येन त्रिनले के खास माने जाने वाले तिब्बती कंकड़ रिम्पोछे का गोम्पानुमा घर काफी आलीशान है। इसकी दिवारें किले की तरफ 13 फुट से भी उंची हैं। इसके अलावा खूंखार कुत्तों को पालने के कारण आम आदमी इधर झांकता तक नहीं था, इन्हीं कारणों से इस घर पर संदेह भी जताया जा रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें