गुरुवार, 14 जून 2012

पत्रकार भी गिरफ्तार नक्सलियों को कारतूसों की सप्लाई का है आरोप




पत्रकार भी गिरफ्तार नक्सलियों को कारतूसों की सप्लाई का है आरोप

मदनवाड़ा दलम को की जानी थी डिलीवरी

पुलिस और एसआईबी की टीम कोंटा रवाना

रायपुर नक्सलियों को एके 47 और सेल्फ लोडिंग राइफलों (एसएलआर) के कारतूसों की सप्लाई के आरोप में पुलिस ने बुधवार की सुबह कोंटा के पत्रकार शेख अनवर को भी गिरफ्तार कर लिया। उसकी पत्नी अंजली चौहान और सहयोगी अब्दुल मुजीब को एक दिन पहले ही २७० कारतूसों के साथ पकड़ा गया था।

अनवर कारतूसों की खेप राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा इलाके में सक्रिय नक्सलियों के पास भिजवा रहा था। पुलिस को शक है कि जब्त कारतूस सीआरपीएफ और सुरक्षा बलों के जवानों से ब्लैक में खरीदे गए। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस और एसआईबी की टीमों को कोंटा रवाना किया गया है। पुलिस का आरोप है कि अनवर ने ही जगदलपुर में कारतूसों का पैकेट अंजली और मुजीब को दिया था। अपने साथी के साथ वह बाद में रायपुर आने वाला था। जिला स्पेशल ब्रांच (डीएसबी) के एएसपी आईएच खान ने बताया कि अनवर को मंगलवार रात रायपुर के स्टेशन रोड स्थित गीता होटल से हिरासत में लिया गया। वह अपनी सास व अंजली की मां भानकुमारी चौहान और बेटी सुनैना के साथ ठहरा था। हालांकि उस समय भान कुमारी का कहना था कि वह और अनवर अंजली के गायब होने की जानकारी मानवाधिकार आयोग समेत अन्य उच्च अधिकारियों को देने के लिए यहां आए थे। पुलिस को लगातार इस बात की सूचना मिल रही थी कि नक्सलियों के पास कारतूसों की कमी है। अंजली, उसके पति अनवर और मुजीब के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए रायपुर पुलिस और एसआईबी की एक टीम कोंटा रवाना हो चुकी है। वहां शेख अनवर और इशाक को सरकारी कारतूस दिलाने वाले की तलाश की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें