रविवार, 3 जून 2012

माता राणी भटियाणी मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई धोक



मां के दरबार में उमड़े श्रद्धालु  

माता राणी भटियाणी मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई धोक

. जसोलज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी पर जसोल स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर में दिन भर मेला रहा। मेले में आस-पास के गांवों के अलावा दूर-दराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में पूजा-अर्चना की तथा माथा टेककर प्रदेश से खुशहाली की कामना की। शनिवार सवेरे से ही मंदिर में दर्शनार्थियों की रेलमपेल लगी रही। मेले में बालोतरा, समदड़ी, सिणधरी, मोकलसर, सराणा, जोधपुर, बाड़मेर, पाली, शिव, गूंगा व जालोर के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी व एमपी से आए श्रद्धालु मां के दर्शनार्थ पहुंचे। मंदिर व्यवस्था समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेरिकेड्स लगाने के साथ पेयजल की व्यवस्था की गई।

माकूल रही सुरक्षा व्यवस्था

मेले में भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर व्यवस्था समिति तथा पुलिस प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए गए। जसोल चौकी चेलाराम कटारिया, वीरसिंह, दीनाराम, टेम्पो यूनियन के अध्यक्ष कालू खां पठान, अनिल बारासा व मंदिर व्यवस्थापक जेठूसिंह के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को कतारबद्ध व सुचारु रूप से दर्शन करवाने में सहयोग दिया। गर्मी के मौसम को देखते हुए ललित सोनी के पुण्य स्मृति में सोनी परिवार जसोल तथा अन्य दानदाताओं व स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई।

मेले में सजी दुकानें

मेले के आयोजन को लेकर मंदिर परिसर तथा बस स्टैंड व आस-पास के क्षेत्र में खिलौने व चाट की दुकानें सजी हुई थी।

नाचते-गाते पहुंचे पैदल जत्थे

माता राणी भटियाणी के दरबार में दूर-दराज से आए पैदल यात्रियों के जत्थे हाथों में ध्वज पताकाएं लिए ढोल-ढमाकों की ताल पर नाचते हुए मंदिर परिसर पहुंचे। शनिवार सवेरे से ही जसोल आने वाले मार्ग पर पैदल यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। यात्रियों ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।

छेड़बंदी कर जात लगाई

ज्येष्ठ त्रयोदशी के अवसर पर कई नव विवाहित जोड़ों ने छेड़ाबंदी कर सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना के लिए मां के दरबार में जात लगाई। नव विवाहित जोड़ों ने अपने परिजनों के साथ मां के दरबार में शीश नवकार पूजा-अर्चना की। छेड़ाबंदी जात देने वालों के लिए सुरक्षा कर्मियों की ओर से अलग व्यवस्था की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें