नीमहकीम गिरफ्तार
फतेहगढ़। उपखंड क्षेत्र के सांगड़ पुलिस थाना में एक नीम हकीम के खिलाफ मामला दर्ज होने पर उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कि सांगड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. अशोक मेघवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि मंडाई गांव में स्नेहासु पुत्र शांतिरंजन मंडल गांव अंतपुर जिला नाडिया (पश्चिम बंगाल) नीम हकीम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। जिस पर उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा, थानाधिकारी गोदारा, चिकित्सा विभाग ने मंडाई गांव में नीम हकीमों के क्लिनिकों पर दबिश दी। मौके पर नीम हकीम क्लनिक खुला छोड़कर भाग गए। चिकित्सा विभाग ने मौके पर इंजेक्शन ड्रिप दवाइयां व कागजात बरामद किए। पुलिस ने नीम हकीम को झिनझिनयाली क्षेत्र में गिरफ्तार किया।
फतेहगढ़। उपखंड क्षेत्र के सांगड़ पुलिस थाना में एक नीम हकीम के खिलाफ मामला दर्ज होने पर उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कि सांगड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. अशोक मेघवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि मंडाई गांव में स्नेहासु पुत्र शांतिरंजन मंडल गांव अंतपुर जिला नाडिया (पश्चिम बंगाल) नीम हकीम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। जिस पर उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा, थानाधिकारी गोदारा, चिकित्सा विभाग ने मंडाई गांव में नीम हकीमों के क्लिनिकों पर दबिश दी। मौके पर नीम हकीम क्लनिक खुला छोड़कर भाग गए। चिकित्सा विभाग ने मौके पर इंजेक्शन ड्रिप दवाइयां व कागजात बरामद किए। पुलिस ने नीम हकीम को झिनझिनयाली क्षेत्र में गिरफ्तार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें