16 की शिनाख्त, तीन का नहीं लगा पता
सिवाड़ा सरहद के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पन्द्रह पर बस-ट्रक भिड़ंत में मरे 19 में से सोलह लोगों की शिनाख्त हो गई हैं, जबकि तीन जनों की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त अगड़ावा निवासी पीराराम, लंगेरा (बाड़मेर) निवासी शक्तिसिंह व भावेश, पीपराली (बाड़मेर) निवासी किशनाराम व खेताराम, कोजा (बाड़मेर) निवासी किशनाराम, जोजीयाली (जोधपुर) निवासी श्रवणकुमार व हरचन्द, रामजी का गोल (बाड़मेर) निवासी बस कण्डक्टर सुखराम, भुणिया (बाड़मेर) निवासी जमीतबानु, केरिया निवासी विष्णुराम, आईदान व उसकी पत्नी मथरा व उनका पुत्र रोहित, बेसाणिया (बाड़मेर) निवासी अशोककुमार तथा लुखू (बाड़मेर) निवासी विरमाराम के रूप में हुई है।
जनप्रतिनिधियों ने देखा मौका
इधर, शनिवार को राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, सलाहकार परिषद बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमदखां, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल समेत कई जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।
सिवाड़ा सरहद के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पन्द्रह पर बस-ट्रक भिड़ंत में मरे 19 में से सोलह लोगों की शिनाख्त हो गई हैं, जबकि तीन जनों की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त अगड़ावा निवासी पीराराम, लंगेरा (बाड़मेर) निवासी शक्तिसिंह व भावेश, पीपराली (बाड़मेर) निवासी किशनाराम व खेताराम, कोजा (बाड़मेर) निवासी किशनाराम, जोजीयाली (जोधपुर) निवासी श्रवणकुमार व हरचन्द, रामजी का गोल (बाड़मेर) निवासी बस कण्डक्टर सुखराम, भुणिया (बाड़मेर) निवासी जमीतबानु, केरिया निवासी विष्णुराम, आईदान व उसकी पत्नी मथरा व उनका पुत्र रोहित, बेसाणिया (बाड़मेर) निवासी अशोककुमार तथा लुखू (बाड़मेर) निवासी विरमाराम के रूप में हुई है।
जनप्रतिनिधियों ने देखा मौका
इधर, शनिवार को राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, सलाहकार परिषद बोर्ड के अध्यक्ष गफूर अहमदखां, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल समेत कई जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें