कैमरे की नजर में रहेगी "थार"
बाड़मेर मुनाबाव-खोखरापार के रास्ते पाकिस्तान जाने वाली एक मात्र अंतरराष्ट्रीय ट्रेन थार एक्सप्रेस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। भगत की कोठी स्टेशन पर तैयार लोहे के पिंजरेनुमा पिट (स्थान) में थार एक्सप्रेस को रखा जा रहा है। जहां हर वक्त सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है वहीं 24 घंटे एक सुरक्षाकर्मी भी चौकसी कर रहा है।
यह है नई व्यवस्था
सुरक्षा और संचालन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने करीब 12 लाख रूपए की लागत से भगत की कोठी स्टेशन पर एक पिंजरेनुमा पिट तैयार करवाया है। यह पिट लोहे की मजबूत जालियों और दीवार से घिरी हुई है। पाकिस्तान से लौटने के बाद थार एक्सपे्रस को इसी में रखा जा रहा है।
पिट पर दोनों तरफ ताले और चारों तरफ चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों का भगत की कोठी स्टेशन स्थित आरपीएफ थाने में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जहां एक सुरक्षाकर्मी हर पल तैनात रहता है। इसके साथ ही एक सुरक्षाकर्मी पिट पर निगरानी करता है। पाकिस्तान से लौटने के बाद थार एक्सप्रेस को यार्ड में रखा जाता था।
संचालन की रात शुक्रवार को यार्ड में से ट्रेन को भगत की कोठी लाया जाता था। यार्ड में कई चोर रास्ते बने होने की वजह से यहां सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत नहीं थी। जिससे ट्रेन में अनाधिकृत रूप से छिपने या समान रखने का अंदेशा बना रहता था।
और मजबूत होगी सुरक्षा
थार के लिए विशेष स्थान तैयार कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरों व सुरक्षाकर्मी हर पल इसकी चौकसी कर रहे हैं। हम भविष्य में इसकी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाएंगे।
आशीष मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, जोधपुर
बाड़मेर मुनाबाव-खोखरापार के रास्ते पाकिस्तान जाने वाली एक मात्र अंतरराष्ट्रीय ट्रेन थार एक्सप्रेस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। भगत की कोठी स्टेशन पर तैयार लोहे के पिंजरेनुमा पिट (स्थान) में थार एक्सप्रेस को रखा जा रहा है। जहां हर वक्त सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है वहीं 24 घंटे एक सुरक्षाकर्मी भी चौकसी कर रहा है।
यह है नई व्यवस्था
सुरक्षा और संचालन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने करीब 12 लाख रूपए की लागत से भगत की कोठी स्टेशन पर एक पिंजरेनुमा पिट तैयार करवाया है। यह पिट लोहे की मजबूत जालियों और दीवार से घिरी हुई है। पाकिस्तान से लौटने के बाद थार एक्सपे्रस को इसी में रखा जा रहा है।
पिट पर दोनों तरफ ताले और चारों तरफ चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों का भगत की कोठी स्टेशन स्थित आरपीएफ थाने में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जहां एक सुरक्षाकर्मी हर पल तैनात रहता है। इसके साथ ही एक सुरक्षाकर्मी पिट पर निगरानी करता है। पाकिस्तान से लौटने के बाद थार एक्सप्रेस को यार्ड में रखा जाता था।
संचालन की रात शुक्रवार को यार्ड में से ट्रेन को भगत की कोठी लाया जाता था। यार्ड में कई चोर रास्ते बने होने की वजह से यहां सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत नहीं थी। जिससे ट्रेन में अनाधिकृत रूप से छिपने या समान रखने का अंदेशा बना रहता था।
और मजबूत होगी सुरक्षा
थार के लिए विशेष स्थान तैयार कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरों व सुरक्षाकर्मी हर पल इसकी चौकसी कर रहे हैं। हम भविष्य में इसकी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाएंगे।
आशीष मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, जोधपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें