बीपीएल सूची में सरपंच व ठेकेदार!
बाड़मेर गरीबी का दंश भोग रहे परिवार बीपीएल सूची में शामिल होने को भले ही मोहताज हों, मगर कई रसूखदार गरीबों की योजनाओं की मलाई खा रहे हैं। जिले की बीपीएल सूची में कई करोड़पति, जनप्रतिनिधि व ठेकेदार तक शामिल हैं। जो सालों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। जिम्मेदार रसूखदारों के नाम बीपीएल सूची से हटाने की जहमत नहीं जुटा पा रहे हैं। नतीजतन गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवार सरकारी इमदाद से महरूम हैं।
दो जून की रोजी रोटी को मोहताज परिवारों को सरकारी योजनाओं से लाभांवित करने के लिए बीपीएल सूची में शामिल करने का प्रावधान है। मगर लचर व्यवस्थाओं का फायदा उठाते हुए रसूखदार भी बीपीएल बन रहे हैं। पैसे से करोड़पति हैं लेकिन वे बीपीएल सूची में शामिल होने से सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं।
ग्राम पंचायत जाखड़ों की ढाणी सरपंच हेमंत कुमार बीपीएल सूची में हैं। इनका सर्वे फार्म क्रमांक 136576 दर्ज है। वरीयता सूची में प्राप्तांक 9 है। जिसके आधार पर चयन कर रखा है। इंदिरा आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत है। साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत रमजान की गफन में सी क्लास ठेकेदार मुरीद खां भी बीपीएल सूची में हैं। वह पीएचईडी के ठेकेदार हैं। यह तो सिर्फ बानगी है जिले की बीपीएल सूची में दर्जनों रसूखदार शामिल हैं। वे पिछले कई वर्षों सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।
बीपीएल सूची में नाम जोडऩे की प्रक्रिया है। इसके लिए ग्राम पंचायत से प्रस्ताव तैयार कर तहसीलदार या एसडीएम के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया जाता है। इसके बाद आवेदन जिला परिषद को भेजना प्रस्तावित है। जिला परिषद में वरीयता सूची के आधार पर बीपीएल में चयन किया जाता है। संबंधित परिवार भूमिहीन होने के साथ वार्षिक आय 40 हजार रुपए से कम होनी चाहिए।
क्या है चयन प्रक्रिया
कर्मचारियों की मिलीभगत
॥सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत के बगैर रसूखदार बीपीएल की सूची में नहीं शामिल हो सकते। सर्वे आवेदन के मापदंडों में हकीकत को छिपाने व गलत आंकड़े दर्शाए बिना ऐसा नहीं हो सकता।बीपीएल सूची में मेरा नाम पहले से जुड़ा था। सरपंच बाद में बना हूं।
हेमंत कुमार, सरपंच ग्राम पंचायत जाखड़ों की ढाणी
॥बीपीएल सूची में रसूखदारों के नाम शामिल होने के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना गंभीर बात है। इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. वीणा, प्रधान कलेक्टर बाड़मेर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें