सोमवार, 21 मई 2012

बाल सुधार गृह से शनिवार रात भागे थे तीन बालअपचारी

तीन में से दो खुद ही लौट आए सुधार गृह

जालोर जिला मुख्यालय स्थित बाल सुधार गृह से शनिवार शाम चकमा देकर भागे तीन बाल अपचारी आखिरकार पकड़े गए। फरार हुए तीनों किशोरों में से दो स्वत:: ही लौट आए, जबकि तीसरे को काफी मशक्कत के बाद उसके घर से ही पकड़ा गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम छह बजे के करीब समाज कल्याण के बाल सुधार गृह से तीन बाल अपचारी भाग गए थे। इन अपचारियों में एक ज्यादती, दूसरा चोरी व तीसरा हत्या का आरोपी था। घटना के बाद इनमें से दो आरोपी रुपए और भागने का कोई जरिया नहीं होने के कारण खुद ही सुधार गृह में लौट आए। वहीं तीसरा आहोर स्थित अपने घर पर चला गया। जिसे पुलिस की सहायता से पुन: सुधार गृह लाया गया। इधर, विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि इस तरह की घटनाओं की मुख्य वजह कार्मिकों की कमी है। विभाग में कार्मिकों की संख्या काफी कम होने के कारण एक-एक कार्मिक को कई सारे कार्य दिए गए हैं। ऐसे में उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पहले भी भागा था

फरार हुए तीनों बाल अपचारी में से चोरी का आरोपी पूर्व में इसी बाल सुधार गृह से फरार हो चुका था। तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी ने इस आरोपी को पकडऩे में तत्परता दिखाई और कुछ ही समय बाद उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद एक बार फिर बीते शनिवार को यही किशोर चौकीदार को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया।

घर की याद आ रही थी...

बाल सुधार गृह से फरार हुए किशोरों से जब भागने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि काफी समय से वे घर नहीं गए थे। इसलिए उन्हें घर वालों की याद आ रही थी। ऐसे में घर वालों से मिलने की चाह को लेकर वे सुधार गृह से भागे थे, लेकिन इस दौरान उनके पास रुपए और घर तक पहुंचने का कोई साधन नहीं मिलने के कारण फिर से लौटना पड़ा।

ऐसे दिया था चकमा

बाल सुधार गृह में तैनात चौकीदार ने बताया कि वह रोज की तरह इन बाल अपचारियों के कमरे में पानी की बाल्टी रखने के लिए गया था। पानी की बाल्टी रखने के लिए जैसे ही उसने कमरे का दरवाजा खोला तो तीनों ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और मौके से फरार हो गए। चौकीदार ने उनको पकडऩे के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन इसके बावजूद ये तीनों उसके हाथ नहीं लग पाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें