के्रन की टक्कर से युवक की मौत
बाड़मेर कोतवाली थानातंर्गत हाइड्रा (क्रेन) की टक्कर से एक युवक घायल हो गया। जिसे राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया,जहां बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि बनवारीलाल पुत्र हीरालाल खटीक निवासी दौसा ने मामला दर्ज करवाया कि शहर में भूमिगत पाइप लाइन बिछाने के लिए आरयूआईडीपी का कार्य चल रहा था। इस दौरान हाइड्रा क्रेन न. आरजे 14 ई 0499 के चालक ने तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाबूलाल पुत्र हीरालाल निवासी चौमू जयपुर को टक्कर मार दी। घायल को बाड़मेर अस्पताल से जोधपुर रेफर कर दिया जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
अडाण से गिरने पर एक की मौत
बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करते समय मजदूर के अडाण से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सुरेश (21) पुत्र जेठाराम जाट निवासी खेड़ इंडस्ट्रियल एरिया थर्ड फेस में अडाण पर कार्य करते वक्त अचानक नीचे गिरने से घायल हो गया। घायल अवस्था में डागा अस्पताल ले जाया गया जहां से जोधपुर को रेफर किया बीच रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया।
केमिकल से फल पकाने पर चार गोदाम मालिकों को नोटिस
बाड़मेर केमिकल से फलों को पकाने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने चार गोदाम मालिकों को सोमवार को नोटिस दिए। इन्हें भविष्य में केमिकल उपयोग न करने के लिए पाबंद किया गया है। गौरतलब है कि फलों को पकाने में ईथेफोन व कैल्सियम कार्बाइड का इस्तेमाल किया जाता है जो सेहत के लिए बेहद नुकसानदेह होता है। सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा ने कृषि मंडी प्रांगण में स्थित मै.गोलूमल सिंधी व अनिल फ्रूटवाला के गोदाम का निरीक्षण कर नोटिस दिया। इसी तरह जांभोजी की गली में ओमजी फ्रूट स्टोर एवं विजय सिंधी के गोदाम का निरीक्षण कर नोटिस दिए।इन गोदाम मालिकों को चेताया कि यदि भविष्य में केमिकलयुक्त फ्रूट मिले तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
...तो होगी जेल: जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि केमिकल से फलों को पकाने को लेकर राजस्थान लोकायुक्त सचिवालय ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। राज्य सरकार के निर्देशानुसार अब कृत्रिम तरीके से फल पकानेवालों को जेल होगी। सरकार ने समय से पहले आम व अन्य फलों को पकाने के लिए घातक केमिकल उपयोग में लाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इन फलों में होता है केमिकल का उपयोग: केमिकल से पकाए जाने वाले फलों में आम और केले प्रमुख हैं।
बंद गोदाम में लगी आग
कबाड़ का गोदाम रात ८:३० बजे धधका,तीन दमकलों ने आधे घंटे में पाया काबू
बाड़मेर अंबेडकर सर्किल के पास स्थित कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई। बंद गोदाम में आग लगने का पहले तो पता नहीं लगा, लेकिन आस-पास के लोगों ने धुआं निकलता देखा तो बुझाने के प्रयास शुरू किए। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस टीम की सतर्कता से आग पर जल्द काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका।
आग की लपटों से घिरा कबाड़
रात ८:३० बजे भंवरलाल के कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। गोदाम बंद होने के चलते पहले तो किसी को पता नहीं चला। गोदाम धधकने से आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसके हाथ में जो आया उसी से आग बुझानी शुरू कर दी। साथ ही सूचना पर फायर ब्रिगेड व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
आधे घंटे में पाया आग पर काबू
आग की लपटों से घिरे गोदाम को फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आधे घंटे में काबू पा लिया। गोदाम में रखा कबाड़ पूरी तरह से जल गया है। वहीं कुछ सामान को लोगों ने बाहर निकाल दिया। अग्निशमन दल के फायर मैन ओमप्रकाश, सुखदेव, मदनसिंह, चालक मेवसिंह, भगसिंह ने तीन दमकल पानी डालकर आग पर काबू पाया।
ऑटो मोबाइल शोरूम आ सकता था चपेट में
गोदाम में आग से पास ही स्थित ऑटो मोबाइल शोरूम भी इसकी चपेट में आ सकता था। लेकिन तत्काल आग को बुझाने से बड़ी घटना होने से बच गई। वहीं घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। उपखंड अधिकारी सीआर देवासी व कोतवाल लूणसिंह भाटी ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली।
इधर फैक्ट्री में आग से बॉयलर के साथ अडाण व टेबलें जलीं
फैक्ट्री में बंधी एक गाय जिंदा जली, एक झुलसी
आधा घंटे की मशक्कत के बाद पाया जा सका काबू
बालोतरा
बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र के द्वितीय चरण में स्थित बायतुवाला इंडस्ट्रीज के बॉयलर में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। आग से बॉयलर व आस-पास रखा सामान जल गया। हवा के साथ तेजी से फैली आग की लपटों ने पड़ोस की फैक्ट्री एमआर इंडस्ट्रीज को भी चपेट में ले लिया। इस फैक्ट्री में गे अडाण (जिसपर कपड़ा सुखाया जाता है)के साथ टेबलों पर लगे मोम व चटाइयां जल गईं। आग की चपेट में आने से बायतु वाला इंडस्ट्रीज परिसर में बंधी एक गाय जिंदा जल गई, वहीं एक अन्य गाय भी झुलस गई। बायतुवाला इंडस्ट्रीज के पिछवाड़े स्थित बॉयलर में सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक आग लग गई। हवा के साथ आग की लपटें पड़ोस की मुकनदास रामेश्वरदास इंडस्ट्रीज तक पहुंच गई। दोनों फैक्ट्रियों के बीच लगी चटाइयां भी इसकी चपेट में आ गईं। इसके साथ ही एमआर इंडस्ट्रीज में लगा गे व अडाण जलने लगा। इसी परिसर में कांट्रेक्ट पर लगी फातमा इंडस्ट्रीज की टेबलें भी आग की चपेट में आने से काफी नुकसान हुआ। बायतुवाला इंडस्ट्रीज के संचालक मांगीलाल ढेलडिय़ा ने बताया कि आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। तीन दमकलों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें