मंगलवार, 29 मई 2012

10 वर्षीय बच्ची से पहले किया दुराचार फिर हत्या कर कुएं में फेंक दिया शव

पीपाड़ शहर.बुचकला गांव में रविवार को किसी ने एक दस वर्षीय बालिका के साथ दुराचार के बाद उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया। इस घटना से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। कक्षा चार की स्टूडेंट यह बालिका रविवार को अपने घर से लापता हो गई थीं। मृतका के पिता ने रविवार रात गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रविवार रात को ही बालिका का शव प्लास्टिक के कट्टे में बंधा हुआ कुएं में मिला। इस वारदात के बाद से ही पुलिस के अधिकारी गांव में डेरा डाले हुए हैं।  
लापता बालिका का शव कुएं से मिलने पर उसके साथ हुए दुराचार का भी खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि किसी ने बालिका का अपहरण किया और किसी सुनसान स्थान पर उसके साथ दुराचार करने के बाद उसकी हत्या कर दी। बाद में शव के हाथ पैर बांधकर उसे प्लास्टिक के कट्टे में रखा और गांव की सरहद पर वीरान पड़े पचास फीट गहरे कुएं में डाल दिया। इस घटना से गांव के लोगों में काफी गुस्सा है। लोगों की भावनाओं व आक्रोश को देखते हुए सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

बालिका के परिजन मजदूरी पर गए थे

जिस समय बालिका घर से लापता हुई, उस दौरान परिजन मजदूरी पर गए हुए थे। बालिका घर के पिछवाड़े मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ खेल रही थीं। गांव में हुए इस तरह की वारदात से पुलिस के साथ ग्रामीण असमंजस में हैं कि आखिर मासूम बच्ची के साथ यह हादसा कैसे हुआ।

हाथ-पांव व गर्दन पर कपड़ा बंधा मिला

बालिका की जान लेने के बाद हत्यारे ने उसके हाथ व पांव रस्सी से बांध दिए। बालिका के गर्दन पर भी बालिका का ही पायजामा कस के बांधा हुआ था। शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर कुएं में फेंका गया। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार देर रात बालिका के शव को बाहर निकाला गया। बालिका के शव पर चोटों के निशान भी थे।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

बालिका की हत्या की वारदात के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता देने, पीड़ित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। तीन सूत्री मांगों को लेकर सोमवार सुबह दांतीवाड़ा-मेड़ता स्टेट हाइवे जाम कर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया, मगर गांव के मौजिज लोगों व पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीण मान गए।

बंद किए बाजार :

इस वारदात के बाद सोमवार को दिनभर ग्रामीणों में दहशत के साथ आक्रोश रहा । व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और विरोध जताया। मृतका के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद दोपहर में पुलिस की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने 24 घंटे में हत्यारे को गिरफ्फ्तार कर वारदात का खुलासा करने का ग्रामीणों को विश्वास दिलाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें