रविवार, 29 अप्रैल 2012

जीप खेजड़ी से टकराई महिला समेत तीन की मौत

जीप खेजड़ी से टकराई महिला समेत तीन की मौत



दो घायलों को बाड़मेर रेफर किया, चौहटन से सेडवा जाते वक्त सदराम की बेरी के पास हुआ हादसा

चौहटन. सेडवा थाना क्षेत्र के सदराम की बेरी के पास शनिवार शाम चार बजे चौहटन से सेडवा जा रही एक जीप संतुलन बिगडऩे से खेजड़ी के पेड़ से टकरा गई। जिससे महिला समेत तीन यात्रियों की मौत हो गई। जबकि दो जने घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए पीएचसी, धनाऊ लाया गया। जहां से गंभीर घायलों को सीएचसी चौहटन रेफर कर दिया गया।

थानाधिकारी रामसिंह पूनिया ने बताया कि जलदाय विभाग में अनुबंध पर लगी जीप संख्या आरजे 04 टीए 968 शनिवार दोपहर को चौहटन से सेडवा जा रही थी। इस दौरान सदराम की बेरी के पास जीप का संतुलन बिगडऩे से रोड से नीचे उतरी ओर खेजड़ी के पेड से टकरा गई। इससे जीप में सवार समझु 45 पत्नी रामदान मेघवाल की मौत हो गई। शेष घायलों को एम्बुलेंस 108 से सीएचसी चौहटन लाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल जीप चालक भारु 37 पुत्र महेन्द्रा भील निवासी सणाऊ व सरदाराराम 35 पुत्र बचलाराम निवासी बुरहान का तला ने दम तोड़ दिया। जबकि घायल हुए डूंगरा पुत्र वगता निवासी सावा व नेनू पुत्री राम दान मेघवाल निवासी बुरहान का तला को बाड़मेर रेफर किया गया। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें