सोमवार, 30 अप्रैल 2012

जर्मनी की यह हॉट मॉडल बॉलीवुड में करेंगी आइटम नंबर! देखिए तस्वीरें

जर्मन मॉडल क्लाउडिया सिस्ला बॉलीवुड की फिल्मों के आइटम नंबर्स की बहुत बड़ी फैन हैं। कोरियोग्राफर बोस्को की वह बहुत अच्छी दोस्त हैं। उन्होंने बॉलीवुड में डांसर के रूप में अपना करियर बनाने का फैसला किया है।

 
वह कहती हैं कि डांसिंग उनका पैशन है और म्यूजिक उनके लाइफ का पार्ट है। बोस्को को वह अपने फैमिली मेंबर की तरह मानती हैं। बोस्को बॉलीवुड में स्थापित कोरियोग्राफरों में से एक हैं। वह उनसे सीख रही हैं और आगे आइटम नंबर्स में काम करना चाहती हैं।

 
क्लाउडिया इससे पहले कई शो में बॉलीवुड नंबर्स पर डांस कर चुकी हैं। अब वह सिल्वर स्क्रीन पर दिखना चाहती हैं। वह अच्छे प्रोडक्शन हाउस और कोरियोग्राफर के साथ काम करना चाहती हैं।

 
बोस्को भी मानते हैं कि वेस्टर्न फेस के साथ इंडियन आइटम नंबर बहुत बढ़िया रहेगा। उनका कहना है कि क्लाउडिया बहुत टैलेंटेड और डेडिकेटेड हैं। बस, उनको अवसर की तलाश है।
 

अब हम तो यही दुआ करेंगे कि क्लाउडिया को जल्दी से आइटम नंबर में काम मिले। पेश है उनकी कुछ हॉट तस्वीरें-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें