हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग
जोधपुर बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शनिवार शाम भीषण आग लग गई। आग की भयावहता को देखते हुए नगर निगम की सभी दमकलों के साथ सेना की करीब आधा दर्जन दमकलें भी मौके पर पहुंचीं। तकरीबन पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। निगम सूत्रों के अनुसार आग से करोड़ों रुपए का नुकसान होने की आशंका है।
सीएफओ सुरेश थानवी ने बताया कि निर्मल सेठिया की बोरानाडा क्षेत्र में सेठिया हैंडिक्राफ्ट नाम से फैक्ट्री है। शनिवार शाम करीब सवा सात बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। कुछ ही देर में बोरानाडा अग्निशमन केंद्र की गाड़ी मौके पर पहुंची। शास्त्री नगर, बासनी, नागौरी गेट व मंडोर दमकल केंद्र से भी गाडिय़ां बोरानाडा भेजी गई। आग की सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर भूपेंद्र कुमार दक, एडीसीपी ज्योतिस्वरूप शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जोधपुर हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ. भरत दिनेश व अन्य उद्यमी मौके पर पहुंचे। तब तक विशाल क्षेत्र में फैली फैक्ट्री के पिछले हिस्से में धधक रही आग बड़े हॉल के भूतल तक जा पहुंची। इससे यहां लकड़ी का तैयार फर्नीचर व बड़ी मात्रा में अन्य सामान धधकने लगा। फायर ऑफिसर सुरेश थानवी के नेतृत्व में आग बुझाने में जुटे दमकलकर्मी हेमराज शर्मा, भगवतीलाल, प्रशांतसिंह व मनीष सहित अन्य को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने वाले स्थान पर पानी की बौछारें नहीं पहुंच पा रही थीं। आखिरकार, एक जेसीबी की सहायता से शटर को खोला गया।
इसके बाद आग कुछ कम हो पाई। आग से हॉल के भूतल में लगी करोड़ों रुपए कीमत की मशीनों के साथ बड़ी मात्रा में तैयार फर्नीचर खाक होने की आशंका है। दूसरी ओर, हॉल के निकट के हिस्सों में भरे सामान को फैक्ट्री स्टाफ के साथ मिलकर सुरक्षित रखवाया गया।
बाड़ में आग, दो घंटों बाद पाया काबू
कृषि कुएं पर लगी आग को किसानों व श्रमिकों ने काफी मशक्कत के बाद बुझाया
शिवगंज नगरपालिका की फायर ब्रिगेड खराब, सुमेरपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड
शिवगंज समीपवर्ती केसरपुरा गांव के निकट स्थित कृषि कुएं पर शनिवार को लगी आग पर दो घंटे मशक्कत के बाद लोगों ने काबू पाया। अज्ञात कारणों से लगी आग से खेत की बाड़ में भेंट चढ़ गई, जबकि खेत में खड़ी रायड़े व अरंडी की फसलों को किसानों व श्रमिकों ने सूझ-बुझ से बचा लिया है। आग की सूचना पर सुमेरपुर नगरपालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया।
घटना के अनुसार दोपहर 12.15 बजे बडग़ांव निवासी हमीरसिंह राजपूत के कुएं की बाड़ में अचानक आग लग गई, जिसकी सूचना शिवगंज नगरपालिका फायर स्टेशन व पुलिस को दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड खराब होने से वह घटना पर ही नहीं पहुंची। उधर, आग की लपटें तेजी से फैल रही थी। इस दौरान आसपास के किसानों, खेतों पर कार्य करने वाले श्रमिकों ने कुओं से पानी लाकर आग पर बुझाना शुरू किया। करीब दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।
यूं दिखाई सूझ-बूझ
किसानों व श्रमिकों ने अपनी सूझ-बूझ दिखाते हुए रायडा व अरंडी की ओर लगी कांटों की बाड़ को हटा दिया, जिससे फसलों की तरफ फैल रही आग उसके आगे नहीं बढ़ सकी। यदि ऐसा नहीं किया जाता तो, खेतों में तैयार हो चुकी रायडा व अरंडी की फसल आग की भेंट चढ़ जाती।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें