जयपुर. भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर के नर्सिंग कॉलेज हॉस्टल में रविवार को कमरे में सो रही एक छात्रा पर अज्ञात महिला केरोसिन तेल फेंकने के बाद आग लगा भाग निकली। गंभीर रुप से झुलसी छात्रा को एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले के अनुसार चाकसू जिले में कौथून निवासी मौसमी चौधरी (20) ने गत वर्ष नवंबर माह में नर्सिंग कॉलेज में डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था। वह कैंपस परिसर में बने हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 205 में रह रही थी। होली पर मौसमी के साथ रहने वाले दो अन्य छात्राएं गांव गई थी। इससे वह अकेली कमरे में थी।
पुलिस को दिए बयानों में मौसमी ने बताया कि रविवार तड़के 4:30 बजे किसी ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया। तब नींद खुलने पर मौसमी ने गेट खोला। तभी एक महिला हाथ में डिब्बा लेकर अंदर घुसी। फिर मौसमी पर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा भाग निकली।
मौसमी के मुताबिक वह काफी देर तक चिल्लाती रही। लेकिन, अन्य कमरों में छात्राओं के नींद में होने से किसी ने उसकी चिल्लाने की आवाज नहीं सुनी। आखिर में वह गश खाकर गिर पड़ी। इसके बाद सुबह करीब 7:30 बजे नजदीक रहने वाली एक अन्य छात्रा ने मौसमी को कमरे में झुलसी पड़ी देखकर हॉस्टल वार्डन मंजू चौधरी को घटना की जानकारी दी। तब मौसमी को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर उसके पति और अन्य परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें