अब रोड़वेज बनेगी चेतना का आधार
जल संरक्षण की खास पहल
राज्यभर में एक हजार से ज्यादा का चयन
बाड़मेर
अपनी मंजील की तरफ कदम बाने वाले मुसाफिरों की हमसफर बनने वाली रोड़वेंज अब जल्द ही चेतना का आधार बनने जा रही हैं। एक तरफ जहां जल संरक्षण के लिए इस खास पहल को राज्य भर में धरातल पर उतारा जाएगा वही इस प्रकि्रया में राजस्थान सरकार राजस्थान पथ परिवहन निगम की सहायता से उन विशोष मार्गो का चयन करेगी जिनमे यात्रा करने वालें मुसाफिरों की संख्या आम रुट से ज्यादा अवाम में फैलाने वाले रो़ड़वेज की संख्या एक हजार से अधिक होगी।
राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन और राष्टिय ग्रामीण पेयजल गुणवता कार्यक्रम के तहत धरातल पर तरने वाली इस खास पहल के लिए आगामी वित वर्ष में बाड़मेर में30 के करीब रोड़वेज रुट का चयन किया जाएगा । सी.सी.डी. यू. के आईर ई. सी. कन्सलटेंर अशोक सिह ने बताया कि सरकार जहां कम वर्षा वालें ईलाकों में समूचित पेयजल प्रबंधन को रोकने के लिए आम जन मानस में जन चेतना फैलाने के कार्य को बखूबी अंजाम तक पहूचा रही है। इसी आधार के मद्वेनजर आगामी वित वर्ष में राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन और राष्टिय ग्रामीण पेयजल गुणवता कार्यक्रम के तहत हर जिले में मुसाफिरों को उनकी मंजील तक पहूचाने में अहम किरदार अदा करने वाली रोड़वेज की बसों का चयन चेतना दूत के रुप में किया जायेगा । राज्य भर में सबसें व्यस्ततम रुट का चयन कर वहां चलने वाली बसों पर जल संरक्षण जल अपव्यय रोकने, वर्षा जल की गुणवत्ता की बात, स्कूलों और भवनों से वर्षा जल एकत्रित करने, सार्वजनिक जलाशयों की सफाई रखनें, और पानी की एक एक बूंद की कीमत पहचानने वालें संदेशों कों विभिन्न रंगों और चित्रों के माध्यम से उकेरा जायेगा । सिंह के मुताबिक रोड़वेज की बसों से राज्य भर में हर रोज लाखों यात्री सफर करते हैं ऐसे में पानी को लेकर लोंगों में चेतना फैलाने के लिए इन बसों का उपयोग लेना ना केवल एक सार्थक पहल होगी वरन इससे संदेंश लेने वाले लोगो की तादाद हर रोज नई ओर अलग होगी जो कि सुखद परिणाम देने वाली रहेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें