देशी अंदाज में दिया पेयजल गुणवता का दिया सन्देश
बाड़मेर 5 जनवरी। पानी की एक एक बंूद की कीमत को समझना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और इसी बात को आम अवाम तक पहुचाने के लिए गुरूवार को सी सी डी यू की टीम देशी अंदाज में सन्देश देती नजर आई। पानी की एक एक बंूद को तरसने वाले रेतीले इलाके बाड़मेर में जहा कई इलाको में पानी की भयंकर किल्लत का सामना करना पड़ रहा है वही कुछ इलाको में जो पानी में मौजूद है उसकी गुणवत्ता को समझना बेहद जरुरी है इसी बात को आम आदमी को समझाने के लिए रेली निकाल कर सन्देश दिया गया। राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जंाच एवं निगरानी कार्यक्रम और जिला प्रशासन की तरफ से जिले भर में पानी की गुणवत्ता को लेकर खास कार्यक्रमों श्रृखंला के तहत स्थानीय होटल माधव पैरेडाइज से जल स्वछता रेली की शुरुआत की गई। सीसीडीयू के आईईसी कं सलटेंट अशोक सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जहा पानी की गुणवता और आम अवाम में शुद्ध पानी पहुचने के लिए आतिशी प्रयास किये जा रहे हे वही सदूर अंतिम गाव से लेकर शहर की हर गली तक पानी की शुद्धता के लिए सजग रहने के लिए हर किसी को कदम बढऩे की जरूरत है। इसी सजगता को बढ़ाने के लिए जल स्वछता रेली का आयोजन किया गया। ऊ ठ पर जल शुद्धता के सन्देश लिए ग्रामीण जहा ईस रेली में हर राहगीर का ध्यान अपनी और खेच रहे थे वही कई ढोल के धमाको के बीच चेतना सामग्री वितरण भी ख़ास नजर आ रहा था। रेली में सेकड़ो लोगो को सीसीडीयू की आई ई सी सामग्री का भी वितरण किया गया। पूरी रेली के दोरान सीसीडीयू के डाक्टर शंकर लाल नामा ऩे राहगीरों को सरकार द्वारा पानी को लेकर अपने गंभीर प्रयासों के साथ साथ हर किसी को पानी पर नई सिख और नई समझ देने वाली बाते बताई। जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवता जंाच एवं गिनरानी कार्यक्रम के तहत आगामी दिनो में जिला स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। निजी जनसहभागिता से आयोजित होने वाले इन आयोजनो के साथ साथ नगरपालिका क्षैत्र के वार्डो में जल स्वच्छता वाल पेन्टिग और सीसीडीयू के आईईसी बैनर और पोस्टर लगाये जायेगे। राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जंाच एवं निगरानी कार्यक्रम और जिला प्रशासन द्वारा इन आयोजनो को लेकर जहंा विस्तृत कार्ययोजना को तैयार किया जा रहा है गुरूवार को आयोजित हुई रेली जल स्वछता चोहटन चोराहे से रेन बसेरा मार्ग होते हुए प्रताप जी की प्रोल , सदर बाजार, गँाधी चोंक, राय कोलेनी होते हुए विवेकानंद सर्किल पर आकर खत्म हुई।
फोटो केप्सन:-
1,2,3. बाड़मेर में निकली देशी अंदाज में जल स्वच्छता रैली।
4. रैली के दौरान चेतना सामग्री बाटते सीसीडीयू कन्सलटेट अशोकसिंह।
जल संरक्षण को लेकर होगी Þधार्मिक जलयात्राÞ
बाड़मेर 5 जनवरी। जल संरक्षण के संदेश के लिए विख्यात संत ज्ञानेश्वर की पालकी अनूठी जल यात्रा की तर्ज पर जल्द ही रेतीले बाड़मेर में भी धार्मिक जल यात्रा का आयोजन किया जायेगा। इस यात्रा को इसकी शुरूआत के पीछे मुख्य उद्देश्य आम जन में पानी के महत्व को रखना है। पानी की एक एक बंूद को बचाने की बात को आगे लाने के मानस को लेकर शुरू होने वाली इस यात्रा का नाम ‘जल डिंडी’रखा जायेगा । राजस्थान जल एवं स्वछता मिशन और राष्ट्रीय पेयजल गुणवत्ता जाच एवं निगरानी कार्यक्रम के तहत इस यात्रा को धरातल पर उतरा जा सकता है। सीसीडीयू के आई ई सी कं सल्टेंट अशोक सिंह ने बताया कि इस पर्यावरण जागरुकता कार्यक्रम के तहत लोग जागरण पताका लेकर पैदल यात्रा करेगे। यह हमारे लिए खास मौका होगा क्योंकि गाव स्तर तक इस पहल को समर्थन प््रााप्त होगा। राजस्थान राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल गुणवत्ता जंाच एवं निगरानी कार्यक्रम और जिला प्रशासन की तरफ से जिले भर में पानी की गुणवत्ता को लेकर खास कार्यक्र मों की श्रृखला का जल डिंडी ख़ास पड़ाव होगा। इसमें निचले क्षेत्रों के कस्बों के लोग भी भागीदारी देगे जो प्रदूषित पानी के असर से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं । इस अभियान में कॉलेज के कई छात्रों को भी शामिल होगे। इस जलयात्रा के दौरान स्वयंसेवक जल प्रदूषण का स्तर नापेंगे। अपनी पूरी यात्रा के दौरान ‘जल डिंडी’ कार्यकर्ता लूनी नदी के किनारों पर रहने वाले लोगों के लिए पर्यावरण संरक्षण और पारिस्थितिकी आधारित फिल्मों का प्रदर्शन और पौधारोपण करेंगे। इस अभियान को स्कूली छात्रों को भी शामिल किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें