गुरुवार, 5 जनवरी 2012

बाड़मेर 5 जनवरी २०१२ ...आज की ताजा खबर.


कॉमन सर्विस सेन्टर होंगे कारगर
बाड़मेर, 5 जनवरी। जिले में ई गर्वनेन्स की पहल को आगे बढाते हुए अब कॉमन सर्विस सेन्टरों को अधिक कारगर बनाया जाएगा। इन सेन्टरों पर पेन कार्ड बनने के साथ ही जल्दी ही रेल तथा बस के टिकट भी मिलने लगेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित बैठक में यह जानकारी दी गई। 
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि सूचना तकनीकी क्रान्ति का जन सुविधाओं के इस्तेमाल के लिए अधिक से अधिक उपयोग होना चाहिए। उन्होने बताया कि सूचना तकनीकी के ग्राम स्तर पर उपयोग की प्रारम्भिक इकाई कॉमन सर्विस सेन्टर है, इसलिए कॉमन सर्विस सेन्टरों को अधिक कारगर बनाया जाने की आवश्यकता है। उन्होने बताया कि शिकायतों के लिए वेब पोर्टल ई-सुगम शुरू होने के बाद में प्रशासन तक पहुंच आसान हो गई है। इसके माध्यम से किसी भी विभाग से संबंधित समस्या, शिकायत, सुविधा के लिए संबंधित विभाग अथवा ब्लॉक, जिला मुख्यालय तक जाने की आवश्यकता नहीं है तथा कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से ऑन लाईन शिकायत दर्ज करवाकर उसकी जानकारी भी की जा सकेगी। 
उन्होने जिले के सभी पंचायत मुख्यालयों पर राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में कॉमन सर्विस सेन्टर स्थापित करने के निर्देश देते हुए उक्त सीएससी के माध्यम से अधिकांश कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि जिले में ई मित्र तथा कॉमन सर्विस सेन्टर के जरिए अब राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सभी भर्ती परीक्षाओं के आवेदन ऑन लाईन के जरिए किए जा सकते है। बैठक में उपस्थित विभागों के नोडल अधिकारियों से जिला ई मित्र सोसाईटी एवं कोमन सर्विस सेन्टरों द्वारा किए गए ट्रांजेक्शन पर विस्तृत विचार विमर्श किया तथा बकाया कमीशन के भुगतान की बाबत जानकारी ली। विद्युत विभाग व जलदाय विभाग से बकाया कमीशन के शीध्र भुगतान के निर्देश दिए गए। 
बैठक में ई ग्राम, राजस्वान, आन्तरिक नेटवर्किग, ऑन लाईन सेवाएं आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। 
-0-
जसाई में आयोजित होने 
वाली रात्रि चौपाल स्थगित
बाडमेर, 5 जनवरी। शुक्रवार को बाडमेर तहसील के जसाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल स्थगित कर दी गई है। आगामी रात्रि चौपाल की तिथि अलग से निर्धारित की जाएगी।
-0-







1 टिप्पणी: