चौहटन रोड पर बनेगा रेलवे अंडरब्रिज
बाड़मेर शहर में विकास को लेकर एक और आयाम जुडऩे जा रहा है। ट्रैफिक दबाव को कम करने और रेलवे क्रॉसिंग की परेशानी को दूर करने के लिए रुडिप की ओर से चौहटन रोड पर अंडरब्रिज बनाने के प्रस्ताव तैयार कर सरकार की स्वीकृति के लिए जयपुर भिजवाए गए हैं। अगर यहां स्वीकृति मिल जाती है तो शहर के इस मुख्य मार्ग पर रेलवे की बाधा बिना रुके पार की जा सकेगी। इसको लेकर विधायक मेवाराम जैन ने पहल की है। विधायक ने रुडिप को प्रस्ताव भेजे, जिस पर विभाग ने सरकार की अनुमोदना के लिए प्रस्ताव जयपुर भिजवा दिए हैं। हालांकि अंडरब्रिज का भविष्य रेलवे की स्वीकृति ही तय करेगी, मगर फिर भी सरकारी तौर पर इसके प्रयास जारी है।
पांच करोड़ से बनेगा अंडरब्रिज : सूत्रों के अनुसार चौहटन रोड पर बनने वाले अंडरब्रिज की लागत करीब पांच करोड़ रुपए आएगी। इसको लेकर रुडिप की ओर से एस्टीमेट भी तैयार किया गया है। अगर स्वीकृति मिल जाती है तो एक साल बाद चौहटन रोड पर अंडरब्रिज तैयार हो जाएगा। मगर इसमें लागत कौन वहन करेगा, रेलवे, रुडिप या एमएलए इस पर संशय बरकरार है।
रेलवे की स्वीकृति की दरकार : जानकारों की मानें तो अंडरब्रिज बनना सिर्फ और सिर्फ रेलवे की स्वीकृति पर निर्भर है। हालांकि एमएलए की अनुशंषा पर सरकार को प्रस्ताव भिजवाए गए है लेकिन सरकार की स्वीकृति के बाद भी रेलवे की स्वीकृति अहम रहेगी। जब तक रेलवे हरी झंडी नहीं दे देता अंडरब्रिज बनना नामुमकिन है।
इसमें यह बातें भी अहम रहेगी कि स्वीकृति के बाद क्या भारत-पाक के बीच चलने वाली थार लिंक एक्सप्रेस को रोक दिया जाएगा। क्योंकि अंडर ब्रिज बनाते समय रेल गुजरना नामुमकिन है। बहरहाल प्रस्ताव को सरकार और रेलवे की स्वीकृति का इंतजार है।
कौन करेगा काम! : रुडिप की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में यह बात साफ नहीं है कि अंडरब्रिज का काम कौन करेगा, रुडिप या रेलवे। रेलवे की परिधि में दूसरा कोई काम कर नहीं सकता और परिधि के बाहर काम करने को क्या रेलवे राजी होगा। सवाल यह भी कि ब्रिज के मार्ग किस तरफ होंगे, क्योंकि चौहटन रोड स्थित रेलवे फाटक के पास से चार मार्ग निकलते है। फाटक की दूसरी तरफ तो एक ही मार्ग है लेकिन शहर की ओर तीन मार्ग है। देखना यह है कि स्वीकृति किस मार्ग के लिए मिलती है, कल्याणपुरा, श्मशान घाट या फिर मुख्य सड़क।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें