शुक्रवार, 6 जनवरी 2012

.बाड़मेर..आज की ताजा खबर.पुलिस न्यूज़ इनबॉक्स

हाइवे जाम मामले में तहसीलदार के बयान दर्ज

बाड़मेर शिव उपखंड मुख्यालय पर मॉडल स्कूल मुद्दे को लेकर किए गए हाइवे जाम मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद गुरुवार को शिव तहसीलदार के बयान कलमबद्ध किए गए। पुलिस के अनुसार बुधवार को शिव के तहसीलदार प्यारेलाल सोंठवाल ने संघर्ष समिति संयोजक सहित कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने पुलिस ने गुरुवार को तहसीलदार सोंठवाल के बयान दर्ज करने के साथ धरना-प्रदर्शन की वीडियो रिकॉर्डिंग प्राप्त की।

ढाणी से अफीम व डोडा-पोस्त बरामद

बाड़मेर शिव थाना अंतर्गत रामदेरिया काश्मीर सरहद में स्थित एक ढाणी पर पुलिस ने दबिश देकर अफीम व डोडा-पोस्त बरामद किया। थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि मुखबिर की इत्तला पर रामदेरिया काश्मीर सरहद में स्थित लालूराम जाट की ढाणी पर दबिश दी गई। पुलिस पहुंचने से पहले आरोपी चूना राम पुत्र लालूराम ढाणी से फरार हो गया। तलाशी के दौरान ढाणी से 910 ग्राम अफीम व 25 किलो डोडा-पोस्त बरामद हुए। पुलिस ने माल कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।


फर्जी दस्तावेजों से भूमि बेचान का मामला दर्ज

बालोतरा सिवाना थानातंर्गत कूटरचित दस्तावेजों से खातेदारी भूमि बेचान का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने बताया कि किशनाराम गोद पुत्र सोनाराम निवासी चिरडिया ने मामला दर्ज करवाया कि प्रवीण पुत्र बलजीत हरिजन निवासी गुडग़ांव, भगवाना पुत्र उद्धा मेघवाल निवासी सेवड़ी भीनमाल, फरसाराम पुत्र गंगाराम खटीक निवासी बालोतरा ने उसके पिता सोनाराम के हिस्से की खातेदारी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उक्त जमीन को बेचान कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज

बालोतरा सिवाना थानातंर्गत एक जने के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि शंकर पुत्र मंगलाराम प्रजापत निवासी माजीवाला ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री गुड्डी देवी का विवाह लिखमाराम पुत्र चुन्नीलाल प्रजापत के साथ कर रखा है। उसके पति ने दहेज के लिए उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



ढाणी से अफीम व डोडा-पोस्त बरामद

बाड़मेर शिव थाना अंतर्गत रामदेरिया काश्मीर सरहद में स्थित एक ढाणी पर पुलिस ने दबिश देकर अफीम व डोडा-पोस्त बरामद किया। थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि मुखबिर की इत्तला पर रामदेरिया काश्मीर सरहद में स्थित लालूराम जाट की ढाणी पर दबिश दी गई। पुलिस पहुंचने से पहले आरोपी चूना राम पुत्र लालूराम ढाणी से फरार हो गया। तलाशी के दौरान ढाणी से 910 ग्राम अफीम व 25 किलो डोडा-पोस्त बरामद हुए। पुलिस ने माल कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।


संदिग्धावस्था में घूमते एक बांग्लादेशी गिरफ्तार

रामगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में बीएसएफ की 62वीं वाहिनी घंटियाली के पास बुधवार देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया। उसे गुरुवार को पुलिस के सुपुर्द किया गया। सूत्रों के अनुसार मोहम्मद अब्दुल पुत्र मो. खैयाद उम्र 38 वर्ष, निवासी मौलवी बाजार, सिल्हात बांग्लादेश को बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 110 रुपए भारतीय मुद्रा एवं जिला मुख्यालय स्थित जवाहिर चिकित्सालय की पर्ची मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें