सोमवार, 23 जनवरी 2012

जैसलमेर ....पुलिस न्यूज़ इनबॉक्स .. 23 जनवरी, 2012


रात्रि मे घर के ताले तोडकर चोरी करने वाले गिरफतार 


जैसलमेर हाल ही के दिनों में जिला जैसलमेर में चोरियो की वारदातो को देखते हुए मन पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला जैसलमेर के समस्त थानाधिकारियो/वृताधिकारियो को चोरियो का खुलाशा करने व चोरो को पकडने के लिए कडे निर्देश दिये गये तथा अलगअलग टीमो का गठन किया गया। जिस पर श्री विरेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा कारवाई करते हुए, दिनांक 22.01.12 को प्रार्थी श्री गोपीकिशन माहेश्वरी नि0 शारदा पाड़ा जैसलमेर ने हाजर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 13.01.12 की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उसके मकान के ताले तोड़कर सोने के आभुषण, अन्य आर्टिकल व नगदी चुरा लिये हैं। वगैरा पर मुकदमा सं0 30 दिनांक 22.01.12 धारा 457,380 भादस में दर्ज कर थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा अनुसन्धान करते हुए मुल्जिम खमाणाराम पुत्र सरदाराराम जाति ओड उम्र 33 साल व श्रीमति कंवरो पत्नी स्व. इन्द्राराम जाति ओड उम्र 40 साल नि0 राणीसर कोलोनी जैसलमेर को गिरफतार किया गया। बाद अनुसंधान मुल0 श्रीमति कंवरो को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 


पवन उर्जा कम्पनी में तार चोरी करने वाले गिरफतार 
जैसलमेर हाल ही के दिनों में जिला जैसलमेर में चोरियो की वारदातो को देखते हुए मन पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला जैसलमेर के समस्त थानाधिकारियो/वृताधिकारियो को चोरियो का खुलाशा करने व चोरो को पकडने के लिए कडे निर्देश दिये गये तथा अलगअलग टीमो का गठन किया गया। श्री खीमसिंह पुत्र मंगलसिंह जाति राजपूत नि0 रायंसर हाल सेक्युरिटी इन्चार्ज सुजलॉन कम्पनी जैसलमेर ने हाजर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 17.01.11 की रात्रि में गार्ड अमरसिंह पुत्र तोलसिंह जाति राजपूत नि0 छोड़ पु.था. सांगड़ व लूणसिंह पुत्र तोलसिंह राणा राजपूत नि0 गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर ने कल्याणसिंह पुत्र लूणसिंह राजपूत नि0 गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर ने मिलकर कम्पनी के आकल सरहद में स्थित स्टोर से जले हुए पेनलों से ताम्बा की पट्टीयां चुराकर तीनों भाग गये। जिस पर श्री विरेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय टीम द्वारा श्री शोभसिंह सउनि मय श्री बालेन्द्रसिंह कानि0 364, श्री गंगासिंह नं0 706 व अन्य जाब्ता द्वारा तत्काल मुल0 व वाहन की तलाश कर मुल0 अमरसिंह पुत्र तोलसिंह जाति राजपूत नि0 छोड़ पु.था. सांगड़ व लूणसिंह पुत्र तोलसिंह राणा राजपूत नि0 गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर, कल्याणसिंह पुत्र लूणसिंह राजपूत नि0 गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर मय इण्डिका गाड़ी नं0 डभ 12 ल्। 7720 के दस्तयाब कर माल मसरूका ताम्बा बरामद किया गया। मुल0 से अन्य कम्पनी की चोरी की वारदातों के बारे में गहन पुछताछ जारी हैं। 




जिला जैसलमेर में धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों से सतर्क रहे 


जैसलमेर  श्रीमती ममता बिश्नोई पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने बताया कि मेरे ध्यान में लाया गया है कि विभिन्न कम्पनीयों के टॉवरों को लगाने के विज्ञापनों, ज्योतिषियों द्वारा धन दुगना करने का झांसा देकर, मोबाईल नम्बरों की लॉटरी निकलने का झांसा देकर जनता के साथ लाखों रूपये की धोखाधड़ी की जा रही है, इसी तरह से आपकों किसी प्रकार का प्रलोभन दिया जाकर नगद राशि की मांगकर या उनके द्वारा बताये गये बैंक खातों में राशि जमा करवाकर धोखाधड़ी करने वाले लोगों से सावधान रहे तथा ऐसे व्यक्तियों के सम्बंध में आपको सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त नजदीक पुलिस स्टेशन को सूचना देवें ताकि जनता को ऐसे धोखेबाज व्यक्तियों से बचाया जा सकें। उक्त सम्बंध में अखबारों में विज्ञप्तियां प्रकाशित होने पर तथा आपके मोबाईल पर संदेश प्राप्त होने पर या आपके मोबाईल पर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा प्रलोभन देने पर किसी प्रकार से नगद राशि व किसी भी खाते में कोई राशि जमा नहीं करावें । जनहित में प्रसारित 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें