बीकानेर। रेतीले धोरों के तापमान में ऊंटों के लिए बने आहार की मांग अब देश विदेश में भी होने लगी है।
राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र बीकानेर द्वारा तैयार किए गए प्रोटीन युक्त सम्मिश्रित ऊंट आहार को शीघ्र ही दुबई, आबूधाबी भेजा जाएगा।
राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ एनवी पाटिल ने बताया कि दुबई व आबूधाबी के ऊंट पालकों ने अनुसंधान केंद्र द्वारा तैयार किए आहार के प्रति रुचि दिखाई है। केंद्र में तैयार आहार की मांग अन्य देशों से भी आई है। केंद्र आहार की आपूर्ति के लिए शीघ्र ही समझौते पर हस्ताक्षर करेगा।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में ऊंटों के लिए चारे की कमी को देखते हुए केंद्र ने दो साल पहले सम्मिश्रित आहार तैयार किया था। उन्होंने कहा कि यह आहार ईंट के आकार के ब्लाक के रुप में तैयार किया गया है, जिससे ऊंट पालकों को आहार की मात्रा तय करने में दिक्कत न हो।
डॉ पाटिल के अनुसार तैयार किए गए सम्मिश्रित आहार में मूंगफली का चारा, मोठ की फलगट्टी, बाजरा, ग्वार के दाने व नमक की संतुलित मात्रा है। यह आहार एक सामान्य ऊंट के लिए चारे में सात प्रतिशत प्रोटीन, तीन प्रतिशत वसा, विटामिन डी व ई की पूर्ति होना जरुरी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें