आर्मी में किन्नर रेजीमेंट की मांग
नई दिल्ली। अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नबाम तुकी के सलाहकार ताको डाबी ने सेना में किन्नरों के लिए अलग रेजीमेंट की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और योजना आयोग को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि किन्नर भी देश की अच्छी सेवा कर सकते हैं। अपने प्रस्ताव को लेकर ताको डाबी जल्द ही गृह मंत्री पी.चिदंबरम से मुलाकात करने वाले हैं।
पत्र लिखने की पुष्टि करते हुए ताको डाबी ने कहा कि किन्नरों का कोई घर बार नहीं होता। न ही उन पर कोई भावनात्मक दबाव होता है इसलिए वे बेहतर लड़ाके साबित हो सकते हैं। अगर उनको मौका दिया जाए तो वे आम सैनिकों से अच्छे साबित होंगे। ताकि को अरूणाचल में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है। ताको ने किन्नर रेजीमेंट बनाने संबंधी प्रस्ताव छह महीने पहले भेजा था जब वह अरूणाचल के गृह मंत्री थे।
ताको ने कहा कि किन्नर रेजीमेंट बनाकर उनको समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जा सकता है। अगर किन्नरों को पुलिस में शामिल किया जाता है तो वे आम ट्रैफिक पुलिस वालों के मुकाबले बेहतर सेवा दे सकते हैं। लम्बाई और ऊंचाई के कारण किन्नरों को वीवीआईपी की डयूटी में लगाया जा सकता है।
नई दिल्ली। अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नबाम तुकी के सलाहकार ताको डाबी ने सेना में किन्नरों के लिए अलग रेजीमेंट की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और योजना आयोग को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि किन्नर भी देश की अच्छी सेवा कर सकते हैं। अपने प्रस्ताव को लेकर ताको डाबी जल्द ही गृह मंत्री पी.चिदंबरम से मुलाकात करने वाले हैं।
पत्र लिखने की पुष्टि करते हुए ताको डाबी ने कहा कि किन्नरों का कोई घर बार नहीं होता। न ही उन पर कोई भावनात्मक दबाव होता है इसलिए वे बेहतर लड़ाके साबित हो सकते हैं। अगर उनको मौका दिया जाए तो वे आम सैनिकों से अच्छे साबित होंगे। ताकि को अरूणाचल में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है। ताको ने किन्नर रेजीमेंट बनाने संबंधी प्रस्ताव छह महीने पहले भेजा था जब वह अरूणाचल के गृह मंत्री थे।
ताको ने कहा कि किन्नर रेजीमेंट बनाकर उनको समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जा सकता है। अगर किन्नरों को पुलिस में शामिल किया जाता है तो वे आम ट्रैफिक पुलिस वालों के मुकाबले बेहतर सेवा दे सकते हैं। लम्बाई और ऊंचाई के कारण किन्नरों को वीवीआईपी की डयूटी में लगाया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें