चाबा निवासी लखविंद्र (29) और पटियाला निवासी अमनप्रीत (19) की रिश्तेदार की शादी में मुलाकात हुई थी। इसके बाद उनका मोबाइल फोन से संपर्क जारी रहा। कई बार मुलाकात भी हुई। दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। लखविंद्र के घर वाले तो शादी को मान गए, लेकिन लड़की के घर वाले राजी नहीं हुए। दोनों ने घर से भागकर 12 जनवरी को हनुमान वाटिका में प्रेम विवाह कर लिया।
अमनप्रीत ने बताया कि उसके घर वाले शादी से खुश नहीं थे और बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। उसके भाई और मां-बाप से उन्हें जान का खतरा है। शनिवार को प्रेमी जोड़े ने जान का खतरा बताते हुए कोर्ट में पुलिस सहायता के लिए आवेदन किया। सेशन जज डीएस श्योराण की कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई। एडवोकेट रूचि सिंगला ने बताया कि प्रेमी जोड़े को कोर्ट ने पुलिस प्रोटेक्शन दे दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें