रविवार, 15 जनवरी 2012

बीएसएफ का हेलिकॉप्टर माना में गिरा

रायपुर। नक्सल आपरेशन में इस्तेमाल किया जा रही बीएसएफ का एमआई 17 हेलिकॉप्टर रविवार दोपहर करीब 12 बजे क्रैश हो गया। इसमें पायलट, को पायलट समेत तीन लोग घायल हैं। रायपुर के एसएसपी दिपांशु काबरा के अनुसार को पायलट पीडी तिवारी की हालत गंभीर है। तीनों को तुरंत अस्पताल के लिए रवाना किया गया है। हादसा हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के वक्त हुआ।

जमीन से करीब सौ फीट ऊपर अचानक इंजन में कुछ समस्या आ गई और हेलिकॉप्टर तेजी से नीचे गिरने लगा। पायलट को उसे संभालने का मौका ही नहीं मिला। चापर के सामने और पिछले हिस्से को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। सीआरपीएफ के आईजी आपरेशन पंकज कुमार ने हादसे की पुष्टि की पर वजह के बारे में वह भी कुछ नहीं बता पा रहे।

उनका कहना है कि जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि क्रैश क्यों हुआ। माना में किसी निजी या सुरक्षा बल के हेलिकॉप्टर क्रेश होने की हाल की यह पहली घटना है। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बलों के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पहुंच गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें