रविवार, 22 जनवरी 2012

बाडमेर, 22 जनवरी..आज की ताजा खबर.

चार राजीव सेवा केन्द्रों का लोकार्पण

विकास के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित

बाडमेर, 22 जनवरी। राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा है कि सरकार आमजन के साथ और विकास के लिए कृत संकल्पित है। आधुनिक युग में संचार की महत्ती भूमिका है तथा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र इस दि में गांवों में फायदे मंद साबित होंगे। वह रविवार को बाडमेर पंचायत समिति में चार पंचायत मुख्यालयों पर राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए चौधरी ने बताया कि राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के निर्माण से ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे आवयकता सेवाएं बिजली पानी के बिल का जमा होना, जीएसएस िफ्ट होने से बैकिंग सुविधा का भी इसी केन्द्र पर मिलना नामान्तरण संबंधी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त करना आदि सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने बिजली, पानी एवं सड़क निर्माण सहित ग्रामीण विकास के सपने को पूर्ण किया है। बीपीएल चयनित परिवारों का राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना, निुल्क दवा वितरण योजना, 10 लाख बीपीएल परिवारों को मुख्यमंत्री आवास लोक सेवा गांरटी अधिनियम, 2011 योजना व बीपीएल परिवार को 2 रूपए किलो गेहूं की योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं सहित मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास एवं संपूर्ण स्वच्छता के बारे में बताया।

इस मौके पर वक्फ एवं अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री अमीन खां ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास को लेकर कोई कमी नहीं आने देगें। उन्होने िक्षा को बावा देने की बात कही। उन्होने कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के भाुभारम्भ के साथ ही दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन का काम आसान होगा। मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना से निचत तौर पर गरीबों के जीवन स्तर में सुधार होगा। सरकार द्वारा जननी सुरक्षा योजना में प्रसुताओं को अच्छा फायदा हो रहा है। खान ने कहा कि राज्य सरकार विकास को लेकर कृत संकल्पबद्ध है। सरकार ने विकास के नए आयाम खड़े किए है। जागरूक रहकर सरकारी योजनाओं का फायदा उठाएं।

इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन गांवों में विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होने कहा कि महानरेगा योजना के तहत जिले में जल संग्रहण के लिए 50 हजार टांकों का निर्माण करवाया गया है। जो कि सम्पूर्ण दो में अभूतपूर्व है तथा इनके निर्माण से जल संग्रहण क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है तथा पेयजल की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकेंगा। उन्होने कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में कम्प्यूटरों के माध्यम से भुमि संबंधी कार्यो की सूचनाएं सुलभ हो सकेगी।

बाडमेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खडीन, चाडी, धारासर तथा रतासर में निर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का रविवार को लोकार्पण किया गया। अतिथियों ने फीता काटकर यहां पर भवन का लोकार्पण किया। इससे पूर्व ग्रामीणों ने अतिथियों का साफा पहनाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में बाडमेर पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती धाई देवी, उपखण्ड अधिकारी मेहताबसिंह उज्जवल, राको चौधरी, तहसीलदार जगदीा प्रसाद आचार्य, भूरसिंह राजपुरोहित, अधिशी अभियन्ता आर.सी. मीणा, जन सम्पर्क अधिकारी श्रवण चौधरी उपस्थित थे। अन्त में विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी ने आभार जताया। कार्यक्रमों का संचालन डॉ. जसवन्तसिंह मायला ने किया।


थार महोत्सव का आयोजन 12 मार्च से

बाडमेर, 22 जनवरी। जिले की कला तथा संस्कृति को बावा देने वाले तीन दिवसीय थार महोत्सव का आयोजन अब भाीतला सप्तमी के मौके पर 12,13 तथा 14 मार्च को होगा। रविवार को आयोजित थार महोत्सव आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने महोत्सव में रोचक एवं मनोरंजक कार्यक्रम भामिल करने के निर्दो दिए है ताकि अधिकाधिक लोग कार्यक्रमों में भामिल हो सकें।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि बाडमेर जिले की कला, संस्कृति, हस्तिल्प को जग जाहिर करने तथा पर्यटन विकास के मकसद से आयोजित किये जाने वाले थार महोत्सव में सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होने कहा कि थार महोत्सव के कार्यक्रमों में इस बार ख्यातिनाम कलाकारों को आमन्ति्रत किया जाए। उन्होने महोत्सव के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्दो दिए। उन्होने कहा कि कार्यक्रमों को रोचक एवं मनोरंजक रूप प्रदान किया जाए तथा अधिकाधिक दोी विदोी पर्यटकों को महोत्सव में आमन्ति्रत करने के पुरजोर प्रयास किए जाए। उन्होने बताया कि तीन दिवसीय थार महोत्सव का आगाज 12 मार्च को प्रातः 8.30 बजे निकाली जाने वाली भव्य भाोभा यात्रा के साथ होगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित सम्बन्धित अधिकारी, व्यवसायी एवं कलाकार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें