मेलबॉर्न. बॉक्सिंग डे टेस्ट - तीसरा दिन
स्कोर - ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) - 4 विकेट के नुकसान पर 42 रन (+ 51 रन)
रिकी पोंटिंग और हसी क्रीज पर मौजूद।
उमेश यादव ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलवाते हुए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को बोल्ड किया। वार्नर 5 रन बनाकर आउट हुए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी संभली ही थी कि उमेश ने दूसरा वार करते हुए पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले एड कोवन को 8 रन के निजी योग पर पगबाधा आउट कर दिया।
इससे पहले बेन हिल्फेनहास की घातक गेंदबाजी (75 पर 5) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत की पहली पारी को 282 रन पर समेट दिया। इसके साथ ही मेजबान को पहली पारी के आधार पर 51 रन की अहम बढ़त मिल गई है। भारत के लिए उमेश यादव 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक महज 3 विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम तीसरे दिन बुरी तरह लड़खड़ा गई। हिल्फेनहास की सटीक गेंदबाजी के सामने भारतीय दिग्गजों ने अपने घुटने टेक दिए।
पुछल्ले बल्लेबाज आर अश्विन ने 31 रन की अहम पारी जरूर खेली, लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया को बढ़त लेने से नहीं रोक पाए।
टीम इंडिया को दिन का पहला झटका राहुल द्रविड़ के रूप में लगा। द्रविड़ दूसरे दिन के स्कोर में बिना एक भी रन जोड़े बेन हिल्फेनहास की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। इसके बाद क्रीज पर आए वीवीएस लक्ष्मण भी अधिक समय तक नहीं टिक पाए। वो 2 रन बनाकर पीटर सिडल के हाथों आउट हुए।
हिल्फेनहास ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (6 रन) को माइक हसी के हाथों कैच करवाकर मेहमान टीम को 7वां झटका दिया। इससे ठीक पहले विराट कोहली 11 रन की पारी खेलकर हिल्फेनहास के ही हाथों आउट हुए।
दूसरे दिन का हाल
जहीर खान (77 पर 4), आर अश्विन (81 पर 3) और उमेश यादव (106 पर 3) की बेहतरीन गेंदबाजी के बूते भारत ने पहली ऑस्ट्रेलियाई पारी को 333 रन पर समेट दिया। मेजबान टीम के लिए पदार्पण कर रहे एड कोवन ने सर्वाधिक 68 रन बनाए।
जवाब में सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने मेलबॉर्न टेस्ट के दूसरे दिन तीन विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक राहुल द्रविड़ 68 रन और नाइटवॉचमैन ईशांत शर्मा बिना खाता खोले नाबाद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें