नायब तहसीलदार ने ली 33 हजार की घूस
बिजयनगर (अजमेर)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को बिजयनगर के नायब तहसीलदार रतनलाल सोलंकी व कार्यालय सहायक सोनाथ को रजिस्ट्री के मामले में 33 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। सोलंकी ने जमीन की रजिस्ट्री के मामले में प्रार्थी महावीर शर्मा से यह रिश्वत मांगी थी।
एडवोकेट महावीर शर्मा ने बरल दोयम क्षेत्र में दस बीघा भूमि खरीदी और गत 1 दिसम्बर को रजिस्ट्री के लिए आवश्यक कागजात उपतहसील कार्यालय में पेश किए। भूमि बेचने वाले परिवार के एक सदस्य के समय पर उपस्थित नहीं होने पर रजिस्ट्री नहीं हो सकी। शर्मा ने भूमि की रजिस्ट्री अपनी मां गोदावरी देवी के नाम करवाने के लिए पुन: कागजात प्रस्तुत किए।
उपतहसील प्रशासन की ओर से बार-बार चक्कर लगवाने और रिश्वत मांगने पर उन्होंने एसीबी को शिकायत की। सत्यापन के बाद मंगलवार शाम केमिकल लगे नोट देकर शर्मा को उपतहसील कार्यालय भेजा गया। शर्मा ने राशि नायब तहसीलदार सोलंकी को देनी चाही, लेकिन उन्होंने रूपए कार्यालय सहायक सोनाथ रेबारी को देने के लिए कहा। शर्मा ने जैसे ही राशि सोनाथ को दी, इशारा पाकर ब्यूरो टीम ने दबिश देकर सोनाथ से राशि जब्त कर ली और मामला दर्ज कर सोलंकी व सोनाथ को गिरफ्तार कर लिया।
बिजयनगर (अजमेर)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को बिजयनगर के नायब तहसीलदार रतनलाल सोलंकी व कार्यालय सहायक सोनाथ को रजिस्ट्री के मामले में 33 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। सोलंकी ने जमीन की रजिस्ट्री के मामले में प्रार्थी महावीर शर्मा से यह रिश्वत मांगी थी।
एडवोकेट महावीर शर्मा ने बरल दोयम क्षेत्र में दस बीघा भूमि खरीदी और गत 1 दिसम्बर को रजिस्ट्री के लिए आवश्यक कागजात उपतहसील कार्यालय में पेश किए। भूमि बेचने वाले परिवार के एक सदस्य के समय पर उपस्थित नहीं होने पर रजिस्ट्री नहीं हो सकी। शर्मा ने भूमि की रजिस्ट्री अपनी मां गोदावरी देवी के नाम करवाने के लिए पुन: कागजात प्रस्तुत किए।
उपतहसील प्रशासन की ओर से बार-बार चक्कर लगवाने और रिश्वत मांगने पर उन्होंने एसीबी को शिकायत की। सत्यापन के बाद मंगलवार शाम केमिकल लगे नोट देकर शर्मा को उपतहसील कार्यालय भेजा गया। शर्मा ने राशि नायब तहसीलदार सोलंकी को देनी चाही, लेकिन उन्होंने रूपए कार्यालय सहायक सोनाथ रेबारी को देने के लिए कहा। शर्मा ने जैसे ही राशि सोनाथ को दी, इशारा पाकर ब्यूरो टीम ने दबिश देकर सोनाथ से राशि जब्त कर ली और मामला दर्ज कर सोलंकी व सोनाथ को गिरफ्तार कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें