बांग्ला भाषा बनी पूछताछ में बाधा श्रीगंगानगर।
सीमा क्षेत्र में पकड़े गए बांग्लादेश के युवक मोहम्मद सलीम की भाषा खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधियों के लिए परेशानी का कारण बन रही है।
मंगलवार को मोहम्मद सलीम से पुलिस लाइन में खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त रूप से पूछताछ (जेआईसी) शुरू की। सलीम को बांग्ला के अलावा अन्य किसी भाषा का ज्ञान नहीं होने के कारण ज्यादा पूछताछ नहीं हो सकी। बीएसएफ और आर्मी को बुधवार को किसी बांग्ला भाषी जवान को साथ लेकर आने के लिए कहा गया है।
सूत्रों के अनुसार मोहम्मद सलीम हिंदी व अंग्रेजी नहीं समझता। सोमवार को पूछताछ करने आए खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधियों में से कोई भी बांग्ला का जानकार नहीं था।
मोहम्मद सलीम को बीएसएफ ने 24 दिसंबर को सीमा के नजदीक घूमते पकड़ा था। इसके पास बांग्लादेश का पासपोर्ट व भारत भ्रमण का वीजा मिला था। पुलिस पासपोर्ट व वीजा फर्जी होने की आशंका के दृष्टिगत जांच करवा रही है।
तीन व्यक्तियों की मौत
राजियासर दो अलग-अलग जगहों पर ट्रैक्टर पलटने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और एक जना घायल हो गया। सदर पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि सात चक का मंगतू (19) व अजयसिंह (25) सोमवार रात दस बजे सूरतगढ़ में ट्रैक्टर ट्राली से ईंटें उतार कर वापस जा रहे थे। गांव सरदारगढ़ लिंक सड़क पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढों में पलट गया। इससे दोनों ट्रैक्टर के नीचे दब गए। जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को हटाया गया, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इसी तरह गांव मोकलसर बस स्टैंड के निकट मंगलवार सुबह 11 बजे एक ट्रैक्टर के बेकाबू होकर पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई व एक व्यक्ति घायल हो गया। कानसिंह (50) व बाघसिंह अर्जुन सर से ट्रैक्टर पर चक भवानीनगर आ रहे थे। मोकलसर बस स्टैंड के निकट वाटरवक्र्स के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे कानसिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाघसिंह के मामूली चोटें आईं। उसे सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
भरतपुर की नाबालिग लड़की
बांसवाड़ा से बरामद
बांसवाड़ा. सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को भरतपुर जिले की एक नाबालिग लड़की को बरामद करनेे के साथ ही उसका अपहरण करने के आरोप में एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में डीएसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। आरोपी युवक को जैसे ही पता चला कि पुलिस पकडऩे आई है तो उसने लड़की और स्वयं पर केरोसीन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।
भरतपुर निवासी एक व्यक्ति ने डीएसपी जीवन सिंह के समक्ष गुहार लगाई थी कि उनकी नाबालिग बेटी को बांसवाड़ा के मलवासा गांव का निवासी राजू (35वर्ष) पुत्र देवा और उसका भाई महेंद्र बहला-फुसला कर यहां भगा लाए हैं। इसकी रिपोर्ट भरतपुर के रूदावल थाने में दर्ज कराई गई है। डीएसपी ने पूरे मामले में सदर थानाधिकारी को कार्रवाई के आदेश दिए। सदर थानाधिकारी सुल्तान बख्श ने बताया कि सोमवार शाम से ही युवती और आरोपियों की तलाश की जा रही थी। सोमवार रात पता चल गया कि युवती को बांसवाड़ा लाया गया है। ऐसे में पूरे क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय कर दिए गए। मंगलवार को सूचना मिली कि नाबालिग लड़की के साथ आरोपी राजू सिंगपुरा गांव में ठहरा हुआ है। इस पर पुलिस जाब्ते को वहां कार्रवाई के लिए भेजा। आरोपी राजू को गांव वालों के जरिए यह जानकारी मिली कि पुलिस उसको पकडऩे आई है तो उसने स्वयं और लड़की पर केरोसीन डालकर कमरे में बंद कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर लड़की और आरोपी को बचा लिया। देर रात बांसवाड़ा पुलिस ने लड़की और आरोपी दोनों को भरतपुर पुलिस के हवाले कर दिया।
घायल ने दम तोड़ा, झुलसी महिला को लिए दौड़ते रहे
डॉक्टर्स की हड़ताल जानलेवा साबित होने लगी है। सोमवार देर रात हनुमानगढ़ से रेफर किए गए घायल संदीप ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मंगलवार को जहां एक रोडवेज की टक्कर से घायल बच्चे को लिए परिजन इधर-उधर घूमते रहे तो आधी से अधिक जल चुकी महिला का इलाज एक निजी अस्पताल में शुरू हो सका।
चिकित्सकों की हड़ताल के कारण झुलसी विवाहिता तथा घायल बच्चे को भी नहीं मिला समय पर इलाज
हनुमानगढ़ चिकित्सकों की हड़ताल के चलते समय पर इलाज नहीं मिलने से एक और व्यक्ति की सोमवार देर रात मौत हो गई। रावतसर रोड़ पर सोमवार रात को ट्रक तथा टेक्टर की भिड़ंत में लीलांवाली के राधेश्याम की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जबकि उसी गांव के संदीप की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बीकानेर रेफर कर दिया था। बीकानेर पहुंचने से पहले ही उसने भी सुबह करीब चार बजे रास्ते में दम तोड़ दिया। इस तरह जिले में इलाज के अभाव में मरने वालों की संख्या अब दो हो गई है।
वहीं जंक्शन के सेक्टर 12 में एक झुलसी विवाहिता के परिजन इलाज के लिए दो घंटे तक इधर-उधर दौड़ते रहे लेकिन राहत नहीं मिली। वीरपाल कौर पत्नी पूर्ण राम शाम को चूल्हे पर पानी गर्म कर रही थी। चुन्नी में आग लग जाने से वह 50 प्रतिशत तक झुलस गई। परिजन उसे टाउन के सिविल अस्पताल ले गए। काफी देर वहां इलाज नहीं हो सका फिर उसके हालात को देखते हुए निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसे जंक्शन के चावला अस्पताल में लेकर आए। सर्जन डॉ. बीके चावला उसका उपचार कर रहे हैं। इसी तरह डबली राठान में एक रोडवेज बस की चपेट में आए तीन वर्षीय बच्चे को भी इलाज के लिए भटकना पड़ा। रोडवेज बस की टक्कर से घायल विक्रम को परिजन पहले उसे प्राथमिक चिकित्सा केंद्र लेकर आए लेकिन वहां चिकित्सक नहीं होने के कारण उसे हनुमानगढ़ के चावला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल में मरीजों को आज भी दवा और इलाज के लिए भटकना पड़ा। हालांकि पीएमओ ने मरीजों को देखा और दवा दी। पीएमओ डॉ. एचपी रोहिल्ला ने पोस्टमार्टम भी किए। तीन दिन पहले ठंड से मरे साधु के शव का पोस्टमार्टम भी मंगलवार को करने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। आंदोलनरत चिकित्सकों के समर्थन में कर्मचारी महासंघ तथा आईएमए के चिकित्सकों ने खुलकर आने का एलान किया। इस बीच आईएमए अध्यक्ष डॉ. एसएस गेट ने मुख्यमंत्री के बयान पर रोष व्यक्त कर सेवारत चिकित्सकों को रिहा कर उनकी मांगें नहीं मानने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
लोकगीतों की धुनों पर थिरके ‘पावणे’
बीकानेर महाराजा एक्सप्रेस मंगलवार को 69 विदेशी व देशी सैलानियों को लेकर बीकानेर पहुंची। लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची रॉयल ट्रेन से उतरने पर राजस्थानी परंपरा से विदेशी व देशी पावणों का स्वागत हुआ। लोकगीतों की धुनों पर थिरकने से विदेशी सैलानी अपने आपको रोक नहीं पाए। इसके बाद पर्यटकों का दल शहर के पर्यटन केंद्रों व पुरास्थलों के भ्रमण को रवाना हुआ। जूनागढ़, केमल फार्म, देशनोक आदि स्थानों पर भ्रमण के बाद शाम को पर्यटक गजनेर पहुंचे। गजनेर में पर्यटकों ने रेतीले धोरों के बीच कैम्प फायर का आनंद लिया तथा केमल सफारी का भी लुत्फ उठाया। राजस्थान टूर्स के अर्जुन सिंह ने बताया कि पर्यटन सीजन के सातवें फेरे में रॉयल ट्रेन मंगलवार को जयपुर से बीकानेर पहुंची। ट्रेन में ऑस्ट्रेलिया, यूएसए, यूके, जापान के 65 विदेशी पर्यटकों के साथ चार देशी पर्यटक भी मरुनगरी पहुंचे हैं। दिल्ली से रवाना हुई रॉयल ट्रेन बुधवार को बीकानेर से जोधुपर होते हुए मुंबई पहुंचेगी।
‘कन्हैयालाल भाटी री कहाणियां’
बीकानेर कथाकार व अनुवादक कन्हैयालाल भाटी के राजस्थानी कहानी संग्रह ‘कन्हैयालाल भाटी री कहाणियां’ का लोकार्पण एवं भाटी का सम्मान समारोह मंगलवार को गंगाशहर रोड स्थित कुंजी निवास में आयोजित किया गया।
मुक्ति संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर भवानी शंकर शर्मा ने कहा कि भाटी की कहानियां आधुनिक राजस्थानी कहानी में विशेष पहचान निर्मित करने वाली है। मुख्य वक्ता केन्द्रीय साहित्य अकादमी की कार्यकारिणी सदस्य भवानीशंकर व्यास ‘विनोद’ ने डॉ.दइया के अवदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने भाटी द्वारा लिखित अनेकानेक कहानियों में से इनका चयन कर प्रथम बार उनकी कहानियां पाठकों के सम्मुख लाने का कार्य किया है। विशिष्ट अतिथि डॉ.श्रीलाल मोहता ने भाटी के संघर्षपूर्ण जीवन यात्रा संबंधी आत्मीय संस्मरण सुनाए। संस्थान सचिव राजेन्द्र जोशी ने कहा कि भाटी की पहचान एक समर्थ अनुवादक के रूप में सदैव से बनी हुई है लेकिन डॉ. नीरज दइया ने उनकी कहानियों का संग्रह तैयार कर उनके सृजक कथाकार रूप से हमें रूबरू करवाया है। व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा ने भाटी की सृजनात्मक यात्रा से रूबरू करवाया। डॉ. दइयां ने भाटी की कहानियों की संचयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समालोचक डॉ. उमाकांत ने की। समारोह के दूसरे सत्र में कथाकार कन्हैयालाल भाटी का अभिनंदन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें