बुधवार, 28 दिसंबर 2011

गंभीर रहें सरकारी काम-काज को लेकर

लोकायुक्त ने दी अधिकारियों को सीख


कहा : गंभीर रहें सरकारी काम-काज को लेकर


जैसलमेर  राजस्थान के लोकायुक्त न्यायमूर्ति जी.एल. गुप्ता ने अधिकारियों से कहा कि लोकायुक्त से प्राप्त पत्रों के प्रति गंभीर रहें तथा तत्काल प्रत्युत्तर देने की आदत डालें।वे मंगलवार को जैसलमेर जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। लोकायुक्त ने अधिकारियों को लोकायुक्त सचिवालय के उद्देश्यों, अधिकारों, कार्यप्रणाली आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि विभागीय अधिकारियों को चाहिए कि लोकायुक्त से जो भी पत्र और टिप्पणियां उन तक पहुंचे, बिना किसी विलंब के उनका तत्काल और सही-सही जवाब भिजवाएं। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त संस्था की ओर से शिकायतों पर विभिन्न स्तरों पर पुष्टि व कार्रवाई की व्यवस्था है। अधिकारियों को चाहिए कि वे इससे भयभीत न रहें और सही-सही जानकारी प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि झूठी शिकायत पाए जाने के बाद जांच में निर्दोष पाए जाने की स्थिति में अधिकारियों की प्रतिष्ठा बढ़ती ही है और इसका फायदा उन्हें पूरे सेवाकाल में मिलता है।


लोकायुक्त ने कहा कि विभागीय अधिकारी गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी पूरी करें। लोकसेवक ों के कामों में लेटलतीफी पर लोकायुक्त कार्रवाई कर सकता है। कलेक्टर महावीरप्रसाद स्वामी ने लोकायुक्त का स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि जैसलमेर जिले के अधिकारी लोकायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों पर खरे उतरते हुए लोक सेवा के दायित्वों का निर्वहन करने में पीछे नहीं रहेंगे। बैठक में लोकायुक्त सचिवालय के सचिव आर.के. बंसल, कलेक्टर महावीरप्रसाद स्वामी, एसपी ममता विश्नोई, अतिरिक्त कलेक्टर परशुराम धानका, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार, उपखण्ड अधिकारी बीपी शर्मा एवं अशोक चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल थे।


स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक ली: लोकायुक्त ने मंगलवार को सर्किट हाउस में स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और लोकायुक्त संस्था के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में लोगों को जानकारी देने का आह्वान किया। लोकायुक्त न्यायमूर्ति गुप्ता ने स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों से कहा कि वे लोक सेवक के विरुद्ध पद के दुरुपयोग एवं भ्रष्टाचार संबंधी कोई शिकायत हो तो इसे लोकायुक्त संस्था के समक्ष पीडि़त लोगों से प्रस्तुत करवाएं ताकि इस संस्था के माध्यम से उन्हें न्याय दिया जा सके। बैठक में रोटरी क्लब के एल.एन.मेहता, लॉयन्स क्लब के जय नारायण भाटिया, श्री जगदम्बा सेवा समिति भादरिया के लाभूराम, सृजाम्यहम् संस्था के गोपी किशन जोशी के साथ ही अन्य संगठनों के पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।

ज्यादातर शिकायतें होती हैं झूठी: लोकायुक्त

जैसलमेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत में लोकायुक्त जी.एल. गुप्ता ने कहा कि हमारे पास आने वाली कुल शिकायतों में 40 से 50 प्रतिशत तक बोगस होती हैं। ऐसे शिकायतकर्ताओं के खिलाफ हमें कार्रवाई करने का अधिकार है। फिलहाल झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ इसलिए कार्रवाई नहीं कर रहे हैं ताकि अन्य लोग जिनके शिकायतें वाजिब हों वे इससे हतोत्साहित न हों। गुप्ता ने बताया कि जब उन्होंने ज्वॉइन किया था तब लोकायुक्त के पास 3100 शिकायतें पेंडिंग थी और बाद में 2 हजार और शिकायतें आ गईं। कुल 5100 में से हमने 4200 का निपटारा कर दिया है और वर्तमान में केवल 900 मामले ही पेंडिंग हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें