बुधवार, 28 दिसंबर 2011

आइये जाने वर्ष 2012 में केसा रहेगा वृश्चिक राशी ( ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू ) का राशिफल—-

आइये जाने वर्ष 2012 में केसा रहेगा वृश्चिक राशी ( ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू ) का राशिफल—-


Pt. DAYANANDA SHASTRI;
पंडित दयानन्द शास्त्री-
M--09024390067 & 09711060179 


इये जाने वृश्चिक राशि की विशेषतायें—वृश्चिक राशि के व्यक्ति देखने में युवा, उदार स्वभाव के और बडी़ – बडी़ आँखों वाले होते हैं. वृश्चिक राशि के लोग व्यंग्यात्मक और आवेगी होते हैं. वृश्चिक राशि की महिलाओं में पुरूष भाव अधिक दिखाई पड़ता है. इन्हें प्रभावित करना बहुत कठिन होता है.आप दिखने में सुंदर हैं. हड्डियाँ अच्छी तरह से विकसित होती हैं और आंखें बड़ी- बड़ी होती है. आप कद में लम्बे और सशक्त व्यक्तित्व के होते हैं. आपको कब्ज और बवासीर कि शिकायत हो सकती है.आप उदार स्वभाव रखते हैं. आप अत्यधिक चंचल प्रवृति के व्यक्ति हैं और इस कारण आप प्यार में उत्साहित रहते हैं. कामुक सुख की ओर प्रवृत्त होते हैं. इसे दूर करने का प्रयास करें.आप अकसर क्रूर भी हो सकते हैं आपको अपने विश्वास भाव में वृ्द्धि करने का प्रयास करते है.आप परम्पराओं में कम विश्वास रखते है. स्वतन्त्र रुप से कार्य करने की चाह होने के कारण आप अपने कार्यो में दूसरों का हस्तक्षेप पसन्द नहीं करते है. आप ललित कला और नृत्य में कुशल हैं. आप एक अच्छे वक्ता और लेखक हो सकते हैं.
वर्ष 2012 में वृश्चिक राशि की आर्थिक वित्तीय स्थिति—-
जनवरी 2012 to मार्च 2012 –पैसे और वित्त के मामले में समय अनुकूल है. जो लोग कानूनी पेशे में हैं उनके लिए समय भाग्यशाली होगा. अवैध स्रोतों से कमाई कर रहे हैं उनके लिए समय अनुकूल है. कालाबाजारी, जुआ, संदिग्ध कार्यों के माध्यम से धन की आमद हो सकती है. यदि आपकी जन्म कुंडली में दूसरा भाव बली अवस्था में नहीं है तो े आपको कानून का उल्लंघन करने पर या विश्वासघात करने पर सजा के सुनाई जा सकती है.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —इस अवधि के दौरान धनार्जन करने के लिए कठिन संघर्ष करना पड़ सकता है आर्थिक स्थिति कमजोर बनी रह सकती है. जो लोग खदानों में, धातु भंडारण या ऊर्जा प्रबंधन के कार्यों में काम कर रहे हैं वह अच्छे सौदे कर सकेंगे समय अनुकूल है. आपकी राशि का स्वामी मंगल ग्रह बली अवस्था में स्थित है. जो लोग स्वयं कार्यरत हैं या व्यापार कर रहे हैं वह अपने काम में तो प्रगति कर सकते हैं लेकिन धन संग्रह करने में कठिनाई हो सकती है पर चिंता कि बात नहीं है यह सभी कुछ छोडे़ समय के लिए ही रहेगा स्थिति में जल्द सुधार होगा. अगली तिमाही आने तक समय आपके पक्ष में होगा.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 –धन या वित्त संबंधी मामलों में समय अनुकूल नहीं है. लाभ से अधिक खर्चे होंगे, इसलिए आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण करने कि सलाह दी जाती है. कृषि व्यवसाय पर निवेश करना फ़ायदेमंद होगा. इस तिमाही के दौरान कुछ जमीन प्राप्त कर सकते हैं . शनि बारह वें भाव में स्थित है इस कारण व्यापार में घाटा हो सकता है .
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — आने वाला समय आर्थिक रूप से बदलाव लेकर आएगा इस अवधि में पैसे और वित्त के मामलों में बदलाव संभव है. धन का स्वामी अपनी बली अवस्था में स्थित है जो धन लाभ के संकेत दे रहा है. इस कारण आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी . इस अवधि के दौरान धन का संग्रह किया जा सकेगा .गोचर में राहु कि स्थिति के कारण आप धन खर्च करने में संकोच कर सकते हैं, और धन की हानी या घाटा होने की संभावना बन रही है.
ये करें उपाय :— आप धनार्जन और धन की वसूली करने में कुशल हैं . गुरूवार के दिन मंदिर या चर्च में दान करें या बेसहारा बच्चों की मदद करें. ऎसा करने से आपको धन लाभ होगा.
2012 में वृश्चिक राशी की व्यापारिक एवं व्यावसायिक स्थिति—-
जनवरी 2012 to मार्च 2012 —आप के लिए उपयुक्त कॅरिअर जासूस, खोजकर्ता, नर्स, पुलिस और सशस्त्र सेना के रूप में हो सकता है. मंगल अपनी बली अवस्था में कैरियर और व्यवसाय के भाव में बैठा हुआ है जिस कारण कॅरिअर में सफलता के योग बन रहे हैं. आप में अपने फैसलों को लेकर एक जोश है जिस कारण आप अपने कैरियर मे बुद्धिमत्ता और चतुराई के साथ आगे बढ़ सकते हैं. आपके द्वारा लिए गए उचित फैसले आपको धन लाभ करा सकते हैं. जो लोग सेना या सुरक्षा विभाग में कार्यरत हैं उनके लिए अच्छा समय है उन्हें नाम, शोहरत, और सम्मान प्राप्त हो सकता है.
अप्रेल 2012 to जून 2012 — यह समय व्यवसाय और नौकरी के लिए अनुकूल रहेगा और कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. यदि आपकी जन्म कुंडली में सूर्य पीड़ित या नीच अवस्था में नहीं है तो आप अपनी नौकरी में पदोन्नति के अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं. जो लोग विदेशी व्यापार में काम कर रहे हैं उनके लिए समय उत्कृष्ट समय है उन्हें अच्छा रिटर्न और सफलता प्राप्त हो सकती है. यदि आप सरकारी नौकरी कर करे हैं तो आपको पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 — इस तिमाही में कुछ अप्रत्याशित परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. आपको अपने काम के स्थान से स्थानांतरित किया जा सकता है. जो लोग विदेश जाने की योजना बना रहे हैं या अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए तैयारी कर रहें है उनके लिए अच्छा समय है सफलता प्राप्त हो सकती है या अच्छे अवसर मिलने कि संभावना है. विभागों में बदलाव के लिए तैयार रहें. विदेश यात्रा की उम्मीद है.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 —शुक्र का कैरियर और व्यवसाय के भाव में स्थित होना भाग्यशाली होने का संकेत देता है. निर्माण कार्य से जुडे़ हुए लोगों के लिए समय अनुकूल है और इस कार्य द्वारा वह अच्छा धनार्जन कर सकते हैं. ऊर्जा प्रबंधन कार्यों में शामिल लोगों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा, इस अवधि के दौरान सफल हो सकते हैं. आपको बहुत सा सम्मान प्राप्त होगा. यदि आपकी जन्म कुंडली में दशम भाव का स्वामी पीडीत अवस्था में है तो आपका मित्र आपका शत्रु बन सकता है. कुल मिलाकर, यह एक भाग्यशाली अवधि है.
आप करियर में अच्छे अवसर प्राप्त कर सकते हैं. अवसरों का अच्छी प्रकार से उपयोग करें. प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करें या रूबी रत्न को धारण करें ऎसा करने से आपको बहुत से अवसर प्राप्त होंगे.
2012 में वृश्चिक राशी का स्वास्थ्य —
जनवरी 2012 to मार्च 2012 — इस अवधि के दौरान आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. लेकिन, कुछ पेट से संबंधित समस्या आपको परेशान कर सकती है. स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है, तिमाही की दूसरे भाग में आप एलर्जी कि समस्या से ग्रस्त हो सकते हैं.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- इस अवधि के दौरान गुरू छठे स्थान पर स्थित है इस कारण पेट से संबंधित रोगों में इज़ाफा हो सकता है. गुरू के छठे भाव में होने के कारण त्रिदोष में असंतुलन पैदा हो सकता है, पित्त अधिक हो सकती है और वात कम हो सकती है. इस तिमाही के दूसरे भाग में कफ दोश के कारण बुखार, कान के रोग, बेहोशी जैसी समस्याएं उत्पन्न होने की संभावना बन रही है .
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 — इस अवधि के दौरान आप आरोप और प्रत्यारोपों के मध्य घिरे रह सकते हैं. शुक्र और केतु का सातवें स्थान में होने के कारण आप पौरूष की हानि जैसी बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं. इस तिमाही के दूसरे भाग में महिलाओं को पेट या गर्भाशय के संक्रमण से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — केतु के बुरे प्रभाव के कारण आपको ं विनम्रता और पौरूष की कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके प्रभाव से रोग बढ़ सकते हैं व्यवहार में कठोरता आ सकती है. आपके चेहरे और सर पर कट या चोट के लग सकती है, इसलिए यदि आप रसायनों का उपयोग कर रहे हैं या कुछ आग या एसिड के साथ काम करने में लगे हुए हैं तो आपको सावधान रहने कि आवश्यकता है. राहु के कारण भी आपका स्वास्थ्य असंतोषजनक बना रहेगा और आपको चिकित्सा उपचार कि आवश्यकता पड़ सकती है.
2012 में वृश्चिक राशी के प्रेम/प्यार और अन्य सम्बन्ध–
जनवरी 2012 to मार्च 2012 — आप एक आदर्श साथी रहे हैं लेकिन पत्नी या पति के रूप में आप उतने अच्छे नहीं हैं. इसका कारण यह हो सकता है कि आप व्यवहार में काफी घमंडी और प्रतिशोध की भावना से ग्रस्त रहते हैं. इस अवधि के दौरान प्रेम संबंधों में उदासीनता बनी रहेगी. आपका मानसिक स्वास्थ्य अच्छा हो सकता है लेकिन सेहत ढीली रह सकती है. तिमाही के उत्तरार्ध में आप अपने प्रियजनों के साथ गायन, संगीत और नृत्य का आनंद ले सकेंगे. इस तिमाही में आप अत्यधिक कामुक हो सकते हैं
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- इस अवधि में आप अपने प्यार के साथ ढेर सारी ख़ुशियाँ मना सकेंगे. यह समय आनंद से भरपूर रहेगा. इस तिमाही में आप अपने सच्चे जीवन साथी को प्राप्त कर सकते हैं. आपके व्यवहार में गुस्से, कामुकता और भावुकता का इज़ाफा हो सकता है. आपका प्रेमी आपके प्रति समर्पित रहेगा. मादक पेय पदार्थों का सेवन और मौज-मस्ती में लिप्त रहना आपको अच्छा लगेगा तथा सुख का आनंद उठा सकेंगे. आपके शिष्टाचार से प्रसन्न हो लोग आपसे प्रभावित रह सकते हैं. आपके आकर्षक चुंबकीय व्यक्तित्व के कारण विपरीत लिंगी आपसे आकर्षित होंगे.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 —– इस अवधि के दौरान आप बहुत आकर्षित लग सकते हैं साथ ही साथ अपने प्रेमी के प्रति ईमानदार भी रहेंगे. आप अपने साथी की भावनाओं के प्रति संवेदनशील हो सकते हैं. शुक्र के बली होने के कारण आप आकर्षक और प्रभावशाली व्यक्तित्व से युक्त होंगे. विपरीत लिंगी आपसे आकर्षित हो सकते हैं और आपसे मित्रता करना चाहेंगे. आपका जीवन साथी परिवार की प्रतिष्ठा को बढा़ सकता है. यदि आपकी जन्म कुंडली में शुक्र कमजोर है तो आपका जीवन निरसता से भर सकता है.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — आप रोमांटिक हैं और प्रेम संबंधों का आनंद लेते हैं. आप एक भावुक और कामुक साथी पाने में भाग्यशाली हैं. जो प्रेमी साथी साथ में काम कर रहे हैं उनके लिए समय भाग्यशाली है. आप एक वफादार और समर्पित साथी होंगे. मंगल की दृष्टि के प्रभाव स्वरूप आपका अपने प्रेमी से कुछ बातों में मतभेद हो सकता है.
2012 में वृश्चिक राशी की पारिवारिक/फेमिली स्थिति—
जनवरी 2012 to मार्च 2012 —कुछ ग़लतफहमी और संदिग्ध व्यवहार के माध्यम से आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच तनाव कि स्थिति पैदा कर सकते हैं. आपको अपने भाइयों और बहनों से अच्छा समर्थन मिल सकता है. इस अवधि के दौरान आपकी माँ आपसे दूर हो सकती है. आपके पिता आपसे नाराज़ हो सकते हैं. आपको अपने जीवन साथी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए. बच्चे बीमार हो सकते हैं.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- परिवार के लिए समय अनुकूल नहीं है कई प्रकार कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपका भाई आपके सहयोग द्वारा विदेश यात्रा पर जा सकता है. आपके बच्चे कुछ उपलब्धियाँ प्राप्त करके आपका नाम रौशन कर सकते हैं. आप अपने जीवन साथी के साथ मिलकर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे. आप अपने पिता के साथ एक अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 – — इस अवधि के दौरान आपको अपने जीवन साथी और बच्चों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हो सकता है. वे तुम्हें प्यार और सम्मान देंगे. आपके पिता का स्वास्थ्य ज्यादा अच्छा नहीं है.आपको अपने पिता के स्वास्थ्य की पूर्ण देखभाल करने की जरूरत है. आपकी सेवा और समर्थन से आपकी माँ को बहुत खुशी प्राप्त होगी. आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — यह समय आपके लिए खूब सारी ख़ुशियाँ लेकर आ रहा है इस अवधि में आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. आप कुछ पारिवारिक समारोह में भाग ले सकते हैं है जहां आप अपने परिवार के साथ मौज कर सकते हैं आपके पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा और आपको अपने जीवन साथी व बच्चों का भरपूर साथ तथा प्रेम प्राप्त होगा. आपके भाई बहन जो आपसे दूर हैं या आप पर निर्भर हैं उनकी मदद अवश्य करें और इस अच्छे समय का लाभ उठाएं.
वर्ष 2012 में वृश्चिक राशी का मासिक भविष्य/राशिफल—

जनवरी राशिफल- –नए साल की शुरुआत बेहद शानदार होने वाली है. महीने के बाद के 15 दिन बेहद सुखद रहने वाले हैं. अपने दिल की आवाज सुनें और पूरी जी-जान से काम करें कामयाबी जरूर मिलेगी. जीवनसाथी का रवैया आपको नए काम करने के प्रेरित करेगा. किसी मंदिर में दान करने से लाभ होगा.

फरवरी राशिफल—–दिल में प्रेम उमंग बढ़ेंगी. किसी वाद-विवाद में पड़ने से बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं. किसी का दिल न दुखाएं. किसी नए कामकाज की शुरुआत करने से पहले सभी पहलुओं पर विचार कर लें. घर में मेहमानों के आने के संकेत हैं. माता-पिता के आशीर्वाद से जीवन में सुख-शांति रहेगी.

मार्च राशिफल— आपके काम को सराहा तो जाएगा, लेकिन उसके लिए आपको धैर्य रखना होगा. सेहत सामान्यं रहेगी. बॉस के साथ संबंधों में सुधार होगा. शत्रु शांत रहेंगे. संतान की ओर से सुखद समाचार मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए समयानुकूल है.

अप्रैल राशिफल— कामयाबी को बनाए रखने के लिए आलस्यज का त्याेग जरूरी है. वैवाहिक जीवन में नीरसता घर कर रही है, जीवनसाथी की शिकायतों को दरकिनार न करें. शत्रु आपके गैरजिम्मेदाराना रवैये का लाभ उठा सकते हैं. आर्थिक मोर्चे पर भी हालात सामान्यक ही रहेंगे.

मई राशिफल— जीवन में संघर्ष का समय शुरू हो रहा है. आपका आत्ममविश्वास ही आपको इस मुश्किल वक्तल से निकालेगा. प्रॉपर्टी आदि में निवेश करने के लिए समय अनुकूल नहीं है. सेहत का ख्याल रखें, बाहर खाने से बचें. जीवनसाथी और संतान पक्ष का रवैया भी परेशान कर सकता है.

जून राशिफल— तमाम कोशिशों के बावजूद काम बनते नजर नहीं आएंगे. मेहनत के हिसाब से फल नहीं मिलेगा. जीवनसाथी के प्रति आपका रवैया ठीक नहीं रहेगा. माता-पिता की प्रसन्नता का पूरा ख्याल रखें. संतान की ओर से भी अच्‍छा समाचार नहीं मिलेगा. शत्रु हावी रहेंगे.

जुलाई राशिफल— मन अशांत रहेगा. विद्यार्थियों के लिए भी समय अच्छा नहीं है. मन मुताबिक रिश्‍ते नहीं मिलने से हताशा रहेगी. पिता और भाई से विवाद हो सकता है. वाहन चलाते समय अति‍रिक्‍त सावधानी बरते जाने की जरूरत है. मद्यपान करते समय संयम रखें.

अगस्त राशिफल— समय बदल रहा है. 15 तारीख के बाद हालात बेहतर हो जाएंगे. सेहत बढि़या रहेगी. बॉस आपके काम से खुश होंगे. सहकर्मियों का भी सहयोग मिलेगा. कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय अच्‍छा है. स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा. नया घर या वाहन खरीद सकते है. कर आदि के कानूनी मामलों से छुटकारा मिलेगा. आढ़तियों के लिए वक्‍त बेहतर है.

राशिफल- –महीना लाभ देने वाला है. नयी योजनाएं बनाएंगे. दोस्‍त आपका हर मुश्किल में साथ देंगे. ससुराल पक्ष की ओर से सहयोग मिलेगा. आर्थिक मोर्चे पर हालात बहुत बेहतर रहेंगे. कंप्‍यूटर व्‍यवसाय से जुड़े लोगों के लिए वक्‍त काफी अच्‍छा रहने वाला है. शत्रुओं की हर चाल नाकाम होगी.

अक्तूबर राशिफल— सामान्‍य महीना है. सेहत ठीक-ठाक रहेगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. आपकी बात का मान रखा जाएगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. सेहत दुरुस्‍त रखने के लिए सुबह सैर के लिए जाएं.

नवम्बर राशिफल—- रुके हुए काम बनेंगे. बीते काफी समय से आप बाहर घूमने जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं, तो वो पूरा होगा. कोई आप पर झूठा आरोप लगाने की फिराक में हैं, सावधानी बरतें. अधिकारियों से संबंध अच्‍छे होंगे, जो आपको दीर्घकालिक लाभ देंगे.

दिसम्बर राशिफल— कार्य समय पर पूर्ण हो जायेंगे. योजनाएं पूरी हो जायेगी. 15 तारीख के बाद ही कोई नया काम शुरू करें.--


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें