गुरुवार, 29 दिसंबर 2011

मातृशक्ति राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लियी आगे आई

   मातृशक्ति राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लियी आगे आई

.

सेकड़ो पोस्ट कार्ड लिखे मात्र शक्ति ने

राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने के लिए



बाड़मेर  राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति तथा मोतीयार परिषद् बाड़मेर के तत्वाधान में गुरूवार को कलेक्ट्रेट परसर के बहर म्हारी जुबान रो तालो खोलो पोस्ट कार्ड अभियान का आयोजन किया गया.गुरूवार को आयोजित अभियान में पहली बार मातृ शक्ति ने बड़े पैमाने पर राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री तथा सांसद को राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता देने की मांग करते हुए पोस्ट कार्ड लिखे .समिति संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषास को मस्न्यता दिलाने के लिए समिति द्वारा किये जा रहे प्रयासों को आम जनता का पूरा समर्थन मिल रहा हें वन्ही आम जन अभियान के प्रति काफी जागरूक हुए हें .गुरूवार को बड़ी संख्या में महिलाओ ने आयोजन स्थल पर पंहुच पोस्ट कार्ड लिख अभियान को समर्थन दिया समिति के जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने बताया की अभियान के प्रति आम जनता में उत्साह हें हर राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए आगे आ रहा हे ,गुरूवार को कलेक्टर परिसर के बाहर सेकड़ो की तादाद में महिलाओं तथा युवतियों ने पोस्ट कार्ड लिख राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता देने का आग्रह किया .अभियान से मात्र शक्ति के जुड़ने से समिति के प्रयासों को बल मिला हें .गुरूवार को मोटियार परिषद् के पाटवी रागुविर सिंह तामलोर ,नगर अध्यकः रमेश सिंह इन्दा,राण सिंह आगोर प्रेम शंकर मीणा,समिति के विजय कुमार ,प्रकाश जोशी ,पूर सिंह राठोड ,भवेंद्र जाखड,भगवान् अहम्पा , छगन सिंह चुली ,अनिल सुखानी ,दिनेश दवे,अशरफ अली ,रहमान जायडू ने आम जन को पोस्ट कार्ड अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता के प्रयासों पर प्रकाश डाला तथा समझईस की .रमेश सिंह इन्दा ने बताया की शुक्रवार को पोस्ट कार्ड अभियान सरदार पूरा में पीपाजी मंदिर के पास चलाया जाकर आम जनता को अभियान से जोड़ कर पोस्ट कार्ड लिखाये जायेंगे .गुरूवार को आम जनता ने अभियान को खुले दिल से समर्थन देकर सहयोग का विशवास दिलाया ,समिति प्रत्येक घर से चार चार पोस्ट कार्ड प्रत्येक वार्ड से लिखाएंगे ताकि राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा सके .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें